तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्रीय समिति (BRS) करने के कुछ दिनों बाद ही सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) विवादों में हैं। चंद्रशेखर राव पर भारत राष्ट्रीय समिति के बैनर और पोस्टर में भारत का गलत नक्शा दिखाने और देश की अखंडता का अपमान करने का आरोप है। ये बैनर-पोस्टर राजधानी हैदराबाद में कई जगहों पर लगाए गए हैं।
भारत के अधूरे नक्शे में बीआरएस सुप्रीमो केसीआर की फोटो के अलावा खैरताबाद के विधायक दानम नागेंद्र और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं की तस्वीरें भी लगी हुई हैं। यह पोस्टर सामने आने के बाद सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जा रही है। तेलगांना के निजामाबाद से बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने ट्विटर पर KCR की पार्टी का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आधा कश्मीर गायब है। बीजेपी सांसद का आरोप है कि KCR की पार्टी ने भारत के नक्शे को गलत दिखाया है, यह भारत के संविधान और अखंडता का अपमान है।
By removing PoK frm Indian map,he is supporting Pakistan
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) October 10, 2022
This map is promoted&supported by Pakistan
Is KCR following legacy of Nizam who wanted to merge erstwhile Hyd. State with Pakistan? Is this the motive behind launching National Party?
(Image:https://t.co/IIO81b3eYE)(2/2) pic.twitter.com/IelWsLek3m
बीजेपी सांसद ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में देश का क्षेत्र परिभाषित किया गया है। पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है। पीओके को देश के नक्शे से हटाकर केसीआर की पार्टी पाकिस्तान का समर्थन कर रही है।” वहीं, इस मामले पर बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. पार्थसारथी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “यह देश का नेता नहीं बल्कि देशद्रोही है।” मालूम हो कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दशहरे के मौके पर अपनी पार्टी (तेलंगाना राष्ट्र समिति) का नया नाम भारत राष्ट्र समिति करने का ऐलान किया था।
यह देश का नेता नहीं है । यह देशद्रोही है।
— Dr Parthasarathi / डॉ पार्थसारथी / డా పార్థసారథి (@drparthabjp) October 10, 2022
He is not a so called “LEADER”. He acts like a traitor .
అతను దేశానికి నాయకుడు కాదు. ఇతను దేశద్రోహి.@BJP4OBCMorcha @amitmalviya @krg_reddy @tarunchughbjp @bandisanjay_bjp @aruna_dk@BJP4Telangana @republic @abntelugutv @TV9Telugu pic.twitter.com/6iglTmaHPn
बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी पार्टी ने भारत के गलत नक्शे को दिखाकर देश का अपमान किया हो। इससे पहले कॉन्ग्रेस नेता शशि थरूर ने भी यही गलती की थी। सितंबर 2022 में शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर ट्विटर पर भारत का एक नक्शा साझा किया था। इस नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का कुछ हिस्सा गायब था। हालाँकि, इस पर विवाद गहराने के बाद उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल से हटा दिया था।