तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) के नेता फिरहाद हाकिम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। इसमें वह बीजेपी (BJP) और केंद्रीय सुरक्षा बल CISF को ‘सुअर’ बता रहे हैं। यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है। हाकिम कोलकाता के पूर्व मेयर और ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री हैं।
इस वीडियो को बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने भी ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें एक रोड शो को संबोधित करते हुए हाकिम को कहते हुए सुना जा सकता है, “भाजपा सुअर का बच्चा है।” आगे धमकी देते हुए कहते हैं, “यदि बीजेपी, सुअर का बच्चा आता है तो पहले उनको मारो। आगे कहते हैं, “कहाँ जाएँगे? उनको पीटो। सुअर के बच्चों को मारो।”
बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने के बाद टीएमसी समर्थक हाकिम को बताते हैं कि जब भाजपा के लोग उनके इलाके में आए तो उन्होंने खदेड़ दिया। इसके बाद टीएमसी मंत्री को कहते हुए सुना जा सकता है, “वे सीआईएसएफ, रेल पुलिस को लेकर आए। एक बार चुनाव खत्म होने दो तब हमारी सीआईडी ‘सुअर के बच्चे’ सीआईएसएफ पर कार्रवाई करेगी।”
TMC Leader and EX Mayor of Kolkata Firhad Hakim.
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 19, 2021
Listen last 24 second, Ye Election ho jaane do “Suwar ka bcha CISF” ke against action lenge. He is same Leader who describes Kolkata port area as Mini Pakistan pic.twitter.com/jGFfu66IM4
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब फिरहाद इस प्रकार के कारणों से चर्चा में आए हों। इससे पहले हाकिम ने कोलकाता के मुस्लिम बहुल इलाके को ‘मिनी पाकिस्तान’ कह दिया था और इस साल फरवरी में भी उन्हें मस्जिद में एक राजनीतिक भाषण देते सुना गया था, जबकि मॉडल ऑफ कंडक्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया था,
“वोट हासिल करने के लिए जाति या सांप्रदायिक भावनाओं के लिए कोई अपील नहीं होगी। मस्जिदों, चर्चों, मंदिरों या अन्य पूजा स्थलों को चुनाव प्रचार के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।”
इसके अलावा, हाकिम ने सीएए विरोध में भड़के दंगों के दौरान मुस्लिम दंगाइयों को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया था। साथ ही ये भी दावा किया था कि इस प्रकार की हरकत भाजपा को राज्य में लेकर आ सकती है।