Thursday, November 21, 2024
Homeराजनीति'नहीं होगा कोई जागरण': लुटियंस दिल्ली में TMC सांसद साकेत गोखले ने माता की...

‘नहीं होगा कोई जागरण’: लुटियंस दिल्ली में TMC सांसद साकेत गोखले ने माता की चौकी में डाला विघ्न, स्थानीय निवासी बोले- हर साल होता रहा है आयोजन

सांसद पंडाल में आए और लोगों से बोले, "मैं इतनी तेज आवाज की अनुमति नहीं दूँगाँ। मेरी माँ को दिल की बीमारी है। अगर उनको कुछ हुआ तो हमारा नाम आएगा।"निवासियों ने कहा कि इसी कारण से वो सोसायटी में हर साल होने वाले जागरण को नहीं होने दे रहे जहाँ हर साल इलाके से लोग आते हैं।"

तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) सांसद साकेत गोखले पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी माँ की बीमारी का हवाला देकर एक अपार्टमेंट में हो रहे देवी माँ के जागरण को रुकवा दिया और आयोजकों पर अपना गुस्सा भी निकाला। उनकी इस हरकत पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि ये जागरण हर साल होता था, मगर इस बार सांसद ने पुलिस भिजवाकर कार्यक्रम रुकवा दिया।

समाचार एजेंसी IANS ने वीडियो साझा करते हुए कहा है, “तृणमूल कॉन्ग्रेस सांसद साकेत गोखले ने अपनी माँ की बीमारी का हवाला देते हुए विशंभर दास मार्ग स्थित सिंधु गोमती अपार्टमेंट में होने वाले वार्षिक माता जागरण को रुकवा दिया। घटना के बाद अपार्टमेंट के निवासियों में नाराजगी है।”

एक निवासी ने बताया कि सांसद पंडाल में आए और कहा, “मैं इतनी तेज आवाज की अनुमति नहीं दूँगा। मेरी माँ को दिल की बीमारी है। अगर उनको कुछ हुआ तो आपका नाम आएगा।” निवासियों ने बताया कि अपनी माँ की तबीयत के कारण उन्होंने सोसायटी में हर साल होने वाले जागरण को नहीं होने दिया जिसमें आसपास के लोग शामिल होते हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक वे चाहते थे कि जागरण कम आवाज में होने दिया जाए। वे लोग शांतिपूर्वक ढंग से जागरण करने को तैयार थे। मगर सांसद आए और उन्होंने जागरण रुकवाने के लिए पुलिस को भेज दिया। इस दौरान जागरण में भाग लेने के लिए बच्चे, महिलाओं, और बुजुर्ग बड़ी संख्या में बैठे थे। मगर किसी की कोई बात नहीं सुनी गई। फिर सभी श्रद्धालु अपनी समस्या लेकर पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पास गए।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आदेश गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यहाँ पर पिछले पच्चीस सालों से यह जागरण हो रहा है और कभी कोई बाधा नहीं आई। लेकिन आज बड़ी हैरानी की बात है और बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है की जो सनातन धर्म के विरोधी हैं, उनका चेहरा उजागर हो गया है। लोगों ने जागरण के लिए बड़ी मेहनत की थी। बड़ी धार्मिक भावना के साथ स्टाफ क्वार्टर के लोग मिलकर कर रहे हैं और हम लोग इनका समर्थन करते हैं। ईश्वर टीएमसी के सांसद को सद्बुद्धि दे और माता की चौकी यहाँ हो जाए, नहीं तो उनका ये चेहरा तो उजागर हो गया है।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

सालों तक मर्जी से रिश्ते में रही लड़की, नहीं बनता रेप का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की FIR: कहा- सिर्फ ब्रेक अप हो...

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शादी के झूठे वादे के आधार पर किए गए रेप की FIR को खारिज कर दिया और आरोपित को राहत दे दी।

AAP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निकाली पहली लिस्ट, आधे से ज्यादा बाहरी नाम, 3 दिन पहले वाले को भी टिकट: 2 पर...

AAP ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इनमें से 6 उम्मीदवार भाजपा और कॉन्ग्रेस से आए हुए हैं।
- विज्ञापन -