पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कुछ काम ही न करे और विदेश में ही रहे तो फिर कैसे काम चलेगा? उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप फील्ड में ही नहीं रहोगे तो भारतीय जनता पार्टी आपको क्लीन बोल्ड कर देगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप मैदान में रहेंगे तो भाजपा हार जाएगी। असल में TMC सुप्रीमो से सवाल पूछा गया था कि वो कॉन्ग्रेस से क्यों लड़ रही हैं?
इस पर उन्होंने जवाब दिया कि जब लेफ्ट और कॉन्ग्रेस पश्चिम बंगाल में उनके खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं तो क्या वो उनके खिलाफ नहीं लड़ सकतीं? मुंबई में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए हमें इस लड़ाई को लड़ना ही पड़ेगा। पश्चिम बंगाल को उन्होंने एक शांतिपूर्ण राज्य बताते हुए यहाँ रोज वीडियोज सर्कुलेट किए जा रहे हैं। उन्होंने खुद को जमीनी नेता बताते हुए कहा कि वो ग्रासरूट स्तर से आती हैं और जब तक जीवित हैं, अपनी लड़ाई लड़ती रहेंगी।
ममता बनर्जी ने कहा, “हम महाराष्ट्र में नहीं आ रहे हैं। जहाँ पर भी क्षेत्रीय पार्टियां अच्छा काम कर रही हैं, वहाँ हम नहीं जाएँगे। इसकी जगह हम अपने क्षेत्रीय साथियों का हौसला बढ़ाएँगे और उनके साथ रहेंगे। ममता ने कहा कि हमारे बंगाल में सब कुछ ठीक है लेकिन हमें बंगाल से बाहर निकलना पड़ेगा हमारे आने से प्रतियोगिता भी बढ़ेगी। हमने कॉन्ग्रेस से यह माँग की थी कि एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया जाए, जो हमारा मार्गदर्शन करे और यह बताए कि क्या करना है।”
Watch: Mamata Banerjee quips at Congress, says, “a strong alternative is required who can fight, can not do anything about those who can’t fight’, adds, ‘there is no UPA’
— Republic (@republic) December 1, 2021
For #BREAKING news, Tune in here: https://t.co/oefJxIhn1D pic.twitter.com/itF7jUVvdR
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कॉन्ग्रेस ने हमारी बातों पर ध्यान नहीं दिया। ममता बनर्जी ने पूरे देश में एक सिविल सोसाइटी के गठन पर जोर देते हुए दावा किया कि अगर सारी क्षेत्रीय पार्टियाँ एक साथ आ जाएँ तो भाजपा को जाना ही पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि जाते-जाते भाजपा सब कुछ बेच कर जाएगी। बता दें कि ममता बनर्जी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अन्य दलों के कई नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया है और अब उनकी नजर गोवा और बिहार पर है। उन्होंने आज शरद पवार से भी मुलाकात की।