ताज़ा अपडेट: त्रिपुरा निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 334 में से 239 सीटों पर जीत दर्ज की है। मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने इसके लिए राज्य की जनता का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम राज्य के 37 लाख लोगों के भले के लिए कार्य कर रहे हैं।
.@BJP4Tripura wins 329 out of 334 seats in #Tripura Urban Local Body Elections.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) November 28, 2021
Much gratitude to all people of state for showing immense trust in leadership of Hon. PM Sh @narendramodi Ji, under his guidance we are continuously working for betterment of 37 Lakh people of state.
त्रिपुरा में हुए निकाय चुनावों में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिन 13 शहरी निकायों में चुनाव हुए हैं, उनमें ‘अगरतल्ला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC)’ भी शामिल है। बता दें कि उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में कुल 20 शहरी निकाय हैं। त्रिपुरा में फ़िलहाल भाजपा की ही सत्ता है और बिप्लब कुमार देब राज्य के मुख्यमंत्री हैं। ‘अगरतल्ला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC)’ में 51 में से 19 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अन्य जगहों पर भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन खोवाई म्युनिसिपल काउंसिल (KMC) में किया है, जहाँ 15 की 15 सीटें उसके ही खाते में गई हैं। इसी तरह ‘मेलाघर म्युनिसिपल काउंसिल (MMC)’ में कुल 13 सीटें हैं, जिनमें सभी पर भाजपा ने कब्ज़ा जमाया है। सोनमुड़ा नगर पंचायत में भी भाजपा ने सभी 13 सीटें अपने नाम कर ली हैं। वहीं कैलाशहर में 17 में से 16 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं। यहाँ एक सीट पर CPI(M) ने लीड ले रखी है।
वहीं बेलोनिया की बात करें तो यहाँ 17 में से 13 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की है, वहीं बाकी की 4 सीटों पर मतगणना अभी भी जारी है। सबरूम नगर पंचायत में भी भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है और 9 में से 9 सीटें अपने नाम कर ली हैं। वहीं ‘कुमारघाट म्युनिसिपल काउंसिल’ की बात करें तो वहाँ भी सभी 15 सीटों पर भाजपा उम्मीदवार बड़े वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। कुल मिला कर इस चुनाव परिणाम में भाजपा की बल्ले-बल्ले है।
Politics of violence and intimidation has its shelf life. More political humiliation awaits Mamata Banerjee, not just outside Bengal, but even in Bengal.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 28, 2021
Tripura is just the beginning.
बताते चलें कि कुल 222 सीटों पर चुनाव हुआ था। यहाँ कुल 334 सीटें हैं, लेकिन भाजपा उम्मीदवार पहले ही 112 सीटों पर निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं, जहाँ किसी अन्य दल ने उम्मीदवार ही नहीं दिए। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि त्रिपुरा तो शुरुआत है, उन्हें अभी और झटके लगने बाकी हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा और धमकी की राजनीति अब नहीं चलेगी। बता दें कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) उत्तर-पूर्व में पाँव पसारने की जुगत भी है।