महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने अपने हिंदुत्व की परिभाषा को भाजपा के हिंदुत्व की परिभाषा से अलग बताया है। उन्होंने कहा है कि उनका हिंदुत्व का अर्थ ‘राष्ट्रवाद’ से है जबकि भाजपा के हिंदुत्व का अर्थ ‘गौमूत्र’ से संबंधी है। उनका यह बयान महा विकास अघाड़ी द्वारा नागपुर में किए गए एकता और शक्ति प्रदर्शन के दौरान दिया गया।
उद्धव ठाकरे ने अपने कॉन्ग्रेस के साथ गठबंधन की बात पर सफाई देते समय गौमूत्र का मजाक उड़ाया। वह बोले, “हर बार मुझपर आरोप लगाते हैं कि मैं कॉन्ग्रेस के साथ चला गया और हिंदुत्व को छोड़ दिया, क्या कॉन्ग्रेस में हिंदू नहीं हैं? उनका (आरएसएस-भाजपा) हिंदुत्व ‘गौमूत्रधारी हिंदुत्व’ है। उन्होंने संभाजीनगर में उस जगह पर गौमूत्र छिड़का, जहाँ हमने अपनी जनसभा की थी। उन लोगों को खुद भी थोड़ा गौमूत्र पीना चाहिए ताकि उन्हें थोड़ी अक्ल आए। हमारा हिंदुत्व राष्ट्रवाद के बारे में हैं।”
Every time I am accused that I went with Congress and left Hindutva, is there no Hindu in Congress? There (RSS-BJP) Hindutva is 'Gaumutradhari Hindutva', they sprinkled cow-urine at the place in Sambhajinagar where we conducted our public meeting. They should have drunk some cow… pic.twitter.com/u5GCY6j9fB
— ANI (@ANI) April 16, 2023
उद्धव बोले, “एक तरफ बीजेपी हनुमान चालीसा पढ़ती है और दूसरी तरफ मस्जिदों में जाकर कव्वाली सुनते हैं। क्या यह उनका हिंदुत्व है। वे यूपी में जाकर हिंदुत्व की बात करते हैं? क्या ये उनका हिंदुत्व है? हमारा हिंदुत्व देश के लिए जीवन बलिदान और उनका हिंदुत्व केवल दिखावा है।”
ऐसा पहली बार नहीं है कि उद्धव ठाकरे ने गौमूत्र का मजाक बनाया हो। 5 मार्च 2023 को दिए बयान में भी उन्होंने कहा था कि गौमूत्र छिड़कने से देश को आजादी नहीं मिली। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था, “क्या हमारे देश को गौमूत्र छिड़कने से आजादी मिली थी? क्या ऐसा हुआ था कि गौमूत्र छिड़का गया और हमें आजादी मिली? ऐसा नहीं था, स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया था। तब कहीं जाकर हमें आजादी मिली थी।”
Did our country attain independence by sprinkling cow urine? Did this happen that cow urine was sprinkled & we got freedom? This was not the case, freedom fighters sacrificed their lives then we got independence: Uddhav Thackeray in Ratnagiri pic.twitter.com/IZAHeAGW3W
— ANI (@ANI) March 5, 2023
गौरतलब है कि हाल में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने पर भी निशाना साधा था। ठाकरे ने कहा था कि राज्य में किसान ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से पीड़ित थे लेकिन राज्य के सीएम अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। वहीं भाजपा को लेकर कहा था कि उन्होंने लोकतंत्र के मूल्यों की हत्या कर दी है। वह सिर्फ अडानी समूह की मदद कर रहे हैं।