चैत्र नवरात्र और रामनवमी पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में दुर्गासप्तशती और अखंडरामचरितमानस पाठ करवाने का फैसला लिया है। इसके अलावा कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएँगे। इसके लिए जिला अधिकारियों और मंडल कमिश्नरों को निर्देश दे दिए गए हैं।
22 मार्च, 2023 से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि को खास बनाने के लिए सरकार की तरफ से पहल किया गया है। नवरात्रि के दौरान प्रदेश भर के दुर्गा मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गासपत्शती पाठ, जागरण, झाँकियों व रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिला, तहसील और विकास खंड स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है। योगी सरकार ने अधिकारियों को 21 मार्च तक तैयारियाँ पूरी कर लेने की हिदायत दी है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार जिला अधिकारी अपने जिले में चयनित देवी मंदिर व शक्तिपीठों में कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन करेंगे। आयोजित कार्यक्रमों में अधिक से अधिक महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इतना ही नहीं इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए सरकार की तरफ से एक लाख रुपए का फंड भी दिया जाएगा।
जिन मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा, वहाँ की तस्वीर सरकार के पोर्टल (संस्कृति विभाग) पर भी अपलोड की जाएगी। कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देंगे। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। बता दें कि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। 30 मार्च, 2023 को रामनवमी का त्योहार है। इसी दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म हुआ था।