उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले इंडिया टीवी ने संभावित नतीजों के आंकलन के लिए ग्राउंड जीरो ओपिनियन पोल किया है। ओपिनियन पोल में यूपी (UP) को पाँच हिस्सों- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोहिलखंड, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में बाँटा गया है। पोल के मुताबिक, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है।
ओपियनियल पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतरीन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएँगे। पोल में कहा जा रहा है कि गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ को रिकॉर्ड जीत मिलेगी और प्रयागराज की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस सीट से जीत दर्ज करेंगे, भले ही उन्हें कम वोटों से संतोष करना पड़े।
गोरखपुर से जीतेंगे योगी आदित्यनाथ- ओपिनियन पोल #OpinionPollOnIndiaTV #UPElections2022 #ElectionsWithIndiaTV #IndiaTVOpinionPoll pic.twitter.com/pRIvxoYDvq
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) January 17, 2022
बात करें सपा (SP) गठबंधन की तो उसे सिर्फ 160 से 165 सीटें मिलने का ही अनुमान है। इसके अलावा, बीएसपी (BSP) को 2 से 5 सीटें और कॉन्ग्रेस (Congress) को 3 से 7 सीटें मिलेंगी। वहीं, निर्दलीय को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में कॉन्ग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल है।
पश्चिमी यूपी में कांग्रेस का खाता खुलना मुश्किल !#UPElections2022 #ElectionsWithIndiaTV #IndiaTVOpinionPoll pic.twitter.com/QhJNhKp2xq
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) January 17, 2022
लगभग 10 हजार लोगों पर किए गए इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के आँकड़ों पर गौर करें तो बुंदेलखंड में बीजेपी को 43.50% वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा के खाते में सिर्फ 29.49% वोट जाने का अनुमान है।
बुंदेलखंड में बीजेपी+ को 43.50% मिल सकते हैं वोट
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) January 17, 2022
बुंदेलखंड में इस बार बीजेपी+ को 43.50% वोट मिल सकते हैं। सपा+ के खाते में 29.49% वोट जाने का अनुमान है।#OpinionPollOnIndiaTV #UPElections2022 #ElectionsWithIndiaTV #IndiaTVOpinionPoll pic.twitter.com/BHholqZ6c6
वहीं पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड और अवध तीनों जगह समाजवादी पार्टी (सपा) अच्छी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन अवध में वोट प्रतिशत को लेकर BJP गठबंधन और सपा गठबंधन में काँटे की टक्कर मानी जा रही है। ओपिनियन पोल की मानें तो अवध रीजन में बीजेपी की पकड़ मजबूत दिख रही है। बताया जा रहा है कि अवध में बीजेपी गठबंधन को 68 और सपा गठबंधन को 42 सीटें मिलने की उम्मीद है। ओपिनियन पोल में अवध की 111 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी और सहयोगी दलों को 68 और समाजवादी पार्टी गठबंधन को 42 सीटें मिल सकती हैं।
अवध में बीजेपी+ को 68, सपा गठबंधन को 42 सीटें मिलने का अनुमान
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) January 17, 2022
ओपिनियन पोल में अवध की 111 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी प्लस को 68, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 42 सीट मिल सकती है।#OpinionPollOnIndiaTV #UPElections2022 #ElectionsWithIndiaTV #IndiaTVOpinionPoll pic.twitter.com/RmsMtlBW2L
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ इसकी शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, चौथे चरण में 60 सीटों, पाँचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 सीटों और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।