Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीति230-235 सीटों के साथ यूपी में फिर योगी सरकार, सपा 160-165 पर सिमटेगी: इंडिया...

230-235 सीटों के साथ यूपी में फिर योगी सरकार, सपा 160-165 पर सिमटेगी: इंडिया टीवी के पोल में कॉन्ग्रेस-बसपा को इज्जत बचानी मुश्किल

लगभग 10 हजार लोगों पर किए गए इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के आँकड़ों पर गौर करें तो बुंदेलखंड में बीजेपी को 43.50% वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा के खाते में सिर्फ 29.49% वोट जाने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) से पहले इंडिया टीवी ने संभावित नतीजों के आंकलन के लिए ग्राउंड जीरो ओपिनियन पोल किया है। ओपिनियन पोल में यूपी (UP) को पाँच हिस्सों- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रोहिलखंड, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल में बाँटा गया है। पोल के मुताबिक, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है।

ओपियनियल पोल के अनुसार, मुख्यमंत्री के रूप में सबसे बेहतरीन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) प्रदेश में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएँगे। पोल में कहा जा रहा है कि गोरखपुर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ को रिकॉर्ड जीत मिलेगी और प्रयागराज की सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इस सीट से जीत दर्ज करेंगे, भले ही उन्हें कम वोटों से संतोष करना पड़े।

बात करें सपा (SP) गठबंधन की तो उसे सिर्फ 160 से 165 सीटें मिलने का ही अनुमान है। इसके अलावा, बीएसपी (BSP) को 2 से 5 सीटें और कॉन्ग्रेस (Congress) को 3 से 7 सीटें मिलेंगी। वहीं, निर्दलीय को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी यूपी में कॉन्ग्रेस का खाता खुलना भी मुश्किल है।

लगभग 10 हजार लोगों पर किए गए इंडिया टीवी ग्राउंड जीरो रिसर्च के ओपिनियन पोल के आँकड़ों पर गौर करें तो बुंदेलखंड में बीजेपी को 43.50% वोट मिल सकते हैं, जबकि सपा के खाते में सिर्फ 29.49% वोट जाने का अनुमान है।

वहीं पश्चिमी यूपी, रोहिलखंड और अवध तीनों जगह समाजवादी पार्टी (सपा) अच्छी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन अवध में वोट प्रतिशत को लेकर BJP गठबंधन और सपा गठबंधन में काँटे की टक्कर मानी जा रही है। ओपिनियन पोल की मानें तो अवध रीजन में बीजेपी की पकड़ मजबूत दिख रही है। बताया जा रहा है कि अवध में बीजेपी गठबंधन को 68 और सपा गठबंधन को 42 सीटें मिलने की उम्मीद है। ओपिनियन पोल में अवध की 111 सीटों का कैलकुलेशन देखें तो बीजेपी और सहयोगी दलों को 68 और समाजवादी पार्टी गठबंधन को 42 सीटें मिल सकती हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ इसकी शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, चौथे चरण में 60 सीटों, पाँचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 सीटों और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुंबई के मशहूर सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल परवीन शेख को हिंदुओं से नफरत, PM मोदी की तुलना कुत्ते से… पसंद है हमास और इस्लामी...

परवीन शेख मुंबई के मशहूर स्कूल द सोमैया स्कूल की प्रिंसिपल हैं। ये स्कूल मुंबई के घाटकोपर-ईस्ट इलाके में आने वाले विद्या विहार में स्थित है। परवीन शेख 12 साल से स्कूल से जुड़ी हुई हैं, जिनमें से 7 साल वो बतौर प्रिंसिपल काम कर चुकी हैं।

कर्नाटक में सारे मुस्लिमों को आरक्षण मिलने से संतुष्ट नहीं पिछड़ा आयोग, कॉन्ग्रेस की सरकार को भेजा जाएगा समन: लोग भी उठा रहे सवाल

कर्नाटक राज्य में सारे मुस्लिमों को आरक्षण देने का मामला शांत नहीं है। NCBC अध्यक्ष ने कहा है कि वो इस पर जल्द ही मुख्य सचिव को समन भेजेंगे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe