देश के गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (29 अक्टूबर 2021) को लखनऊ से उत्तर प्रदेश के चुनावी मिशन का आह्वान कर दिया। उन्होंने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष पर चौतरफा हमला बोला और भाजपा कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में जुट जाने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि यह प्रदेश बाबा विश्वनाथ की भूमि है। भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की कर्मभूमि है और तथागत भगवान बुद्ध की निर्वाणभूमि है। उन्होंने कहा, “मगर बहुत सालों से, जब से मुगलों का शासन गया और 2017 में भाजपा की सरकार नहीं आई, उत्तर प्रदेश को यह एहसास नहीं होता था कि यह भगवान राम, कृष्ण और शिव की भूमि है।” उन्होंने कहा कि जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो उसने यूपी को उसकी पहचान वापस दिलाई।
Lucknow | Today I can proudly say that Yogi Ji and his team have fulfilled 90% of the promises that we made in our 2017 manifesto. I want to say to Yogi Ji to march towards 100% target in upcoming months so that ppl can believe that BJP fulfils whatever it says: HM Amit Shah pic.twitter.com/2uwv2kR2P2
— ANI UP (@ANINewsUP) October 29, 2021
उन्होंने सपा-बसपा-कॉन्ग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि पाँच साल पहले यूपी की हालत देखकर खून खौलता था, लेकिन आज न तो यूपी में कहीं पलायन हो रहा और न ही बाहुबली नजर आ रहे हैं। लखनऊ में अपनी रैली में शाह ने साफ कहा कि अगर 2024 में मोदी जी को पीएम बनाना है तो योगी जी को सीएम बनाइए। इस ऐलान से अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर पार्टी का रूख साफ कर दिया। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने 90 फीसदी वादे पूरे किए हैं और दो महीने में बचे हुए वादे भी पूरे किए जाएँगे, ताकि जनता मानें की बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करती है। उन्होंने कहा कि अपराध पर सख्ती का परिणाम है कि आज यूपी में बाहुबली खोजने पर भी नहीं मिलते।
शाह ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ ऐसी होती हैं जो हमेशा के लिए समाज सेवा का कार्य करती हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियाँ ऐसी होती हैं, जैसे बारिश में मेंढक बाहर आ जाता है, वैसे ही चुनावी मेंढक की तरह बाहर आते हैं। अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “आप कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएँगे, लेकिन तारीख नहीं बताएँगे। अखिलेश बाबू आपको बताना चाहता हूँ कि राम मंदिर की नींव भी रख दी गई है और आप 5,000 रुपया भी देने से चूक गए। सपा सरकार ने तो राम भक्तों को गोली से भूनने का काम किया था। आज उसी राज्य में मंदिर बन रहा।”
अमित शाह ने कहा कि परिवारवादी पार्टी और भाजपा में यही फर्क है। हमारा वादा था कि हम कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाएँगे। इसके लिए हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान भी हो गए। अब जाकर हमने इस वादे को पूरा किया है। योगी सरकार के दौर में कानून व्यवस्था सुधरने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि एक दौर था कि कैराना में पलायन शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि हर जिले में दो या तीन माफिया हुआ करते थे, लेकिन अब दूरबीन से खोजने पर भी माफिया नजर नहीं आते हैं। यूपी की लड़की रात 12 बजे बिना डर के जेवर पहनकर स्कूटी पर निकल सकती है।