पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की सीएम ममता बनर्जी के एमपी भतीजे अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया गया। डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र के कई मतदाताओं ने दावा किया कि तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं ने उन्हें वोट नहीं करने दिया। एक महिला ने कहा, “अधिकारी यहाँ आए लेकिन हमारे लिए मतदान करने की सुविधा नहीं दी।”
West Bengal: Many voters at a polling booth in Diamond Harbour constituency claimed that TMC workers didn’t let them vote.
— ANI (@ANI) April 6, 2021
“Officials came here but didn’t facilitate voting for us,” said a woman, earlier today. pic.twitter.com/VJCzLeBJsg
इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर से भाजपा प्रत्याशी दीपक हलदर ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई बूथों पर तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों द्वारा लोगों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडे बूथ संख्या 180, 143 (दगिरा बडुलडंगा) पर लोगों को वोट नहीं डालने दिया। मैंने चुनाव आयोग के अधिकारियों से शिकायत की है।
#WestBengalPolls | TMC goons are not allowing people to cast their votes at booth no. 180, 143 Dagira Baduldanga. I have complained to the Election Commission officials: Dipak Haldar, BJP candidate from Diamond Harbour, South 24 Parganas pic.twitter.com/ZFBGH0BfLa
— ANI (@ANI) April 6, 2021
बता दें कि दीपक हालदार पहले डायमंड हार्बर से टीएमसी के एमएलए थे, लेकिन विगत दो वर्षों से टीएमसी से नाराज थे और चुनाव के पहले वह बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी ने उन्हें डायमंड हार्बर से उम्मीदवार बनाया है।
Chamche kaha gye ab loktantra khatre me nahi hain.
— Rahul Gupta (@RahulGupta92) April 6, 2021
इस घटना के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही है। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “चमचे कहाँ गए अब लोकतंत्र खतरे में नहीं हैं।”
Well done ANI !!
— 🕉️🚩🇮🇳Badri#SonarBangla200+ (@badri4BJP) April 6, 2021
👏👏
Atleast now, everyone is able to know how TMC have been winning all elections..
In 2016, such coverage was not done.@ECISVEEP why no action ?
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “कम से कम अब, हर कोई यह समझ गया है कि टीएमसी सभी चुनाव कैसे जीतती रही है। 2016 में, ऐसा कवरेज नहीं किया गया था।”
TMC accepting the defeat, indulge in hooliganism and goondaism.
— Soorya (@Ravisastri2) April 6, 2021
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि टीएमसी हार मान चुकी है, इसलिए गुंडागर्दी पर उतर आई है।
बता दें कि हुगली जिले के तारकेश्वर विधानसभा में बीजेपी एजेंट को बूथ में न घुसने देने की घटना सामने आई। यहाँ भाजपा प्रत्याशी स्वप्नदास के पहुँचने के बाद वह अपने बूथ एजेंट का हाथ पकड़ कर उसे अंदर लेकर गए। न्यूज 18 बंगला के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ता ने स्वप्नदास गुप्ता को बताया कि उसे एक हफ्ते से डराया जा रहा है और मौत की धमकियाँ भी मिल रही हैं।
स्वप्नदास गुप्ता ने इस बारे में बताया कि उनके बूथ एजेंट को अंदर जाने नहीं दिया गया या वह किसी कारण बूथ पर नहीं पहुँच पाए, इसकी वह जाँच कर रहे हैं। इस बीच बारुईपुर पूर्बा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चंदन मंडल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पार्टी एजेंट्स को 8 इलेक्शन बूथ पर जाने से रोका गया।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के मतदान के बीच केवल आपसी झड़प के मामले सामने नहीं आए बल्कि हत्या की घटनाएँ भी दर्ज की गई। बीरभूम के दुबराजपुर इलाके में बीजेपी के बूथ उपाध्यक्ष पतिहार डोम का कत्ल कर दिया गया, जिसके बाद बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मर्डर का आरोप लगाया।