राजनीतिक हिंसा के लिए बदनाम पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। इस बार भी आरोप सत्ताधारी दल टीएमसी के गुंडों पर ही लगा है। गंगा सागर में देवाशीष मंडल की हत्या किए जाने की खबर बंगाल बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। देवाशीष बंगाल बीजेपी के बूथ प्रेसिडेंट थे। बीजेपी बंगाल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि ममता सरकार के राज में भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं।
Debasish Mondal, Booth president of @bjp4bengal was brutally murdered by TMC goons. Political violence against BJP workers continues under the Mamata government. pic.twitter.com/iUSxIyeRpv
— BJP Bengal (@BJP4Bengal) March 7, 2020
पिछले दिनों पश्चिम बंगाल के सोनारपुर में एक बीजेपी नेता नारायण विश्वास की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या का आरोप भी टीएमसी पर लगा था। गुंडों ने पहले मृतक को गोली मारी गई और जब वो जख्मी होकर नीचे गिर गए, तो हमलावरों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
Once again BJP’s booth president Devashish Mandal brutally murdered by TMC goons of @MamataOfficial at Ganga Sagar. #HatauTMC_BanchauBangla #ArNoiAnnay pic.twitter.com/m52oVb08Uc
— Amitava Chakravorty (@Amitava_BJP) March 7, 2020
देवाशीष की हत्या ऐसे वक्त में की गई है जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बंगाल में रैली कर लौटे हैं। उनकी रैली के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने की कई घटना सामने आई है। गौरतलब है कि 1 मार्च को अमित शाह के दौरे के दौरान टीएमसी के गुंडों ने भाजपा के कार्यालय में तोड़-फोड़ करने के बाद आग के हवाले कर दिया था। भाजपा ने उस समय आरोप लगाया था कि इस घटना को तृणमूल कॉन्ग्रेस के उपद्रवियों ने अंजाम दिया है, क्योंकि राज्य में भाजपा की संगठनात्मक शक्ति बढ़ रही है और टीएमसी इससे भयभीत है।
इतना ही नहीं, अमित शाह की रैली में जाने की वजह से एक महिला बीजेपी नेता के घर पर फायरिंग भी की गई थी। टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी नेता अर्चना विश्वास के घर पर दो राउंड फायरिंग की थी। भाजपा ने दावा किया था कि उनके घर के ऊपर टीएमसी के गुंडों ने इसलिए फायरिंग की, क्योंकि उन्होंने 1 मार्च को अमित शाह की रैली में हिस्सा लिया था।
इसके साथ ही सीएए के समर्थन में 1 मार्च को कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में हुई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा से लौट रहे भाजपा कार्यकताओं पर भी हमले हुए। भाजपा ने आरोप लगाया था कि महानगर के हेस्टिंग्स व हुगली जिले में शाह की सभा से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया। उनका कहना था कि इन घटनाओं में दर्जन भर कार्यकर्ता जख्मी हुए।
इससे पहले टीएमसी के गुंडों ने जलपाईगुड़ी जिले के सात भाजपा समर्थकों के घरों में तोड़-फोड़ के बाद आग लगा दी थी। भाजपा ने इसके लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था।