जहाँ एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कॉन्ग्रेस के गुंडों की करतूतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राज्य में दुकानों की दीवारों पर भाजपा के लिए धमकी लिखी जा रही हैं। पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि मतदाताओं को धमकाने के लिए TMC द्वारा बांग्ला में दीवारों धमकी लिखी गई हैं।
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में मतदाताओं को धमकाने के लिए दीवारों पर बांग्ला में लिखा है कि ‘तृणमूल कॉन्ग्रेस के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियाँ बहा देंगे। अगर भाजपा को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।’ क्या यही ममता राज का लोकतंत्र है!” वीडियो में एक दुकान के दोनों तरफ दीवारों पर बांग्ला में पंक्तियाँ लिखी हुई दिख रही हैं।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मतदाताओं को धमकाने के लिए दीवारों पर बांग्ला में लिखा है कि “#TMC के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे। अगर भाजपा को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।”
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 20, 2020
क्या यही ममता राज का लोकतंत्र है! pic.twitter.com/ewiAu796my
नदिया के शांतिपुर क्षेत्र का ये मामला है। यहाँ से भाजपा के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं, वहीं TMC के अरिंदम भट्टाचार्य विधायक हैं। इससे पहले नॉर्थ 24 परगना के बैरकपुर में एक भाजपा के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया गया थे। नदिया में मनोज सरकार नाम के एक असामाजिक तत्व का नाम सामने आ रहा है, जिसके द्वारा ये सन्देश लिखवाए जा रहे हैं। भाजपा लगातार तृणमूल पर विरोधी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है।
ज्ञात हो कि अपने 2 दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुँचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (दिसंबर 20, 2020) को गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन पहुँच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वे कोलकाता के विस्टीन होटल से बीरभूम के लिए निकले, जहाँ शांति निकेतन के विश्व भारती विश्वविद्यालय का उन्होंने दौरा किया। इसके बाद वो रवींद्र भवन पहुँचे, जहाँ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद संगीत भवन के लिए रवाना हुए।