पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से तृणमूल कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा नेताओं के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आ रहा है। सोमवार (जून 8, 2020) को पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता सब्यसाची दत्ता के साथ बदसलूकी की गई।
उनके साथ टीएमसी के गुंडों ने धक्का-मुक्की की। सब्यसाची दत्ता वहाँ भाजपा के कुछ चोटिल कार्यकर्ताओं को देखने पहुँचे थे। वीडियो से पता चलता है कि ममता बनर्जी की पार्टी के लोगों ने उनकी पिटाई भी की।
सब्यसाची राजारहाट न्यू टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वो 2015-19 तक विधाननगर के पहले मेयर रहे हैं और इलाक़े में एक जाना-पहचाना नाम हैं। भाजपा में शामिल होने से पहले वो तृणमूल कॉन्ग्रेस में ही थे।
राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने सब्यसाची दत्ता की पिटाई की निंदा करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के ‘जंगल राज’ में लोकतंत्र की स्थिति ये है कि टीएमसी के गुंडों ने पुलिस के सामने ये सब किया लेकिन पुलिस शांत रही। भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं को भी दौड़ाया गया।
I strongly condemn the attack on @SDUTTAOFFICIAL & other BJP workers by TMC hoodlums. What is revealing is that it happened in front of a Police Station with the police opting to be mute spectators. This is the state of democracy in @MamataOfficial ‘s jungle raj
— Swapan Dasgupta (@swapan55) June 8, 2020
सब्यसाची ने तृणमूल नेताओं निताई दत्ता और कृष्णपाद दत्ता पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस घटना को लेकर पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करा दी गई है।
निताई को पश्चिम बंगाल के मंत्री सुहित बोस का करीबी बताया जाता है। बोस ममता बनर्जी सरकार में फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभाग में मंत्री हैं। अभी तक टीएमसी की तरफ से इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है।
BJP’s Sabyasachi Dutta and his men have come under attack of local TMC workers in #Kolkata, leading to ugly clashes between the two parties. @SDUTTAOFFICIAL had been a member of the TMC previously, & had gone to meet a BJP worker who was injured in clashes that happened last week pic.twitter.com/u16s3bBh5m
— Mirror Now (@MirrorNow) June 8, 2020
पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें सब्यसाची दत्ता को तृणमूल के गुंडे खदेड़ते और पिटाई करते दिख रहे हैं। साथ ही लोगों ने पूछा कि जब एक विधायक और पूर्व मेयर के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो बंगाल में आम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्या होता होगा, ये सोचने वाली बात है। पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों की हत्या होती रही है। टीएमसी के गुंडों पर अक्सर आरोप लगते हैं।