तृणमूल कॉन्ग्रेस की सांसद एवं अभिनेत्री नुसरत जहाँ ने पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान विपक्ष को धमकी दी है। उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र बसीरहाट में पंचायत चुनाव से पहले आयोजित एक रैली में TMC के लिए वोट माँगते हुए रविवार (21 मई, 2023) को ये धमकी दी। उन्होंने कहा, “चाहे भाजपा हो या कॉन्ग्रेस, पंचायत चुनाव में जो भी वोट माँगने आएगा उसे बसीरहाट के लोग बाँस से मारेंगे।” उनके इस बयान की आलोचना हो रही है।
उन्होंने भाजपा पर धर्म की राजनीति खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी लोगों को धमका रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ये सब कर के देख लिया, लेकिन कुछ काम नहीं आया। अभिनेत्री से नेता बनीं नुसरत जहाँ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ‘अबकी बार, 200 पार’ का नारा दिया, लेकिन उनकी नैया डूब गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पंचायत चुनाव के लिए इससे भी बड़ी साजिश रच रही है।
अभिनेत्री नुसरत जहाँ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जनता के लिए कार्य करने से रोक रही है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को फंड न देने का आरोप भी मढ़ा। उन्होंने पूछा कि जब भाजपा ने पश्चिम बंगाल की जनता के लिए कुछ किया ही नहीं है और और राज्य को कुछ दिया ही नहीं है, तो उन्हें वोट क्यों मिले? उन्होंने दावा किया कि भाजपा को पश्चिम बंगाल में अब एक भी वोट नहीं मिलेगा।
VIDEO | “I would request Nusrat Jahan to ask her bosses to declare the Panchayat elections and stop giving us these threats,” says BJP leader Agnimitra Paul on TMC leader's alleged 'bamboo stick' comment. pic.twitter.com/dori3YZ0OU
— Press Trust of India (@PTI_News) May 22, 2023
भाजपा की महिला नेता अग्निमित्र पॉल ने नुसरत जहाँ की धमकी का करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें अपने बॉस लोगों को कह कर पंचायत चुनाव की घोषणा करानी चाहिए और हमें धमकी देना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर साहस है तो चुनाव की तारीख़ घोषित की जाए। भाजपा प्रवक्ता समीक भट्टाचार्य ने कहा कि नुसरत जहाँ सांसद हैं, राजनेतिक रूप से निरक्षर नहीं हैं, ऐसे में अपनी पार्टी के वरिष्ठों की भाषा ही बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भड़काऊ बयान का बसीरहाट की जनता जवाब देगी।