यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (17 दिसंबर, 2020) बरेली में किसानों को कृषि कानूनों के फायदे बताने के साथ ही 111 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 972 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और भू-माफियाओं के खिलाफ भी सख्त रुख दिखाते हुए दो दिनों के अंदर भूमाफियाओं की सूची तैयार कर और उन पर कार्रवाई करने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को आश्वासन दिया कि नए कृषि कानून उनके हितों का ध्यान रखता है। नए कृषि कानूनों के बारे में योगी ने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि खेत से लेकर खलिहान तक, बीज से लेकर बाजार तक चेन विकिसत करेंगे जो किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करेगी। इसी पक्रिया के तरह केंद्र सरकार ने कानून बनाया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नया कानून किसी को भी किसान की जमीन लेने की अनुमति नहीं देगा। मंडी जारी रहेगी। मंडी के बाहर फसल बेचने के लिए किसान को कोई टैक्स नहीं देना होगा। विपक्ष किसानों के लाभ को पचा नहीं पा रहा है, वे चाहते हैं कि किसान कर्ज नहीं उतार पाए।”
PM & Union Agriculture Minister have ensured that the laws made for farmers’ development don’t allow anyone to capture their farmlands. No tax on farmers, who want to sell their produce outside the market. A provision to guarantee this is in progress: CM Yogi Adityanath https://t.co/ww7aQmwHMW pic.twitter.com/LochvSrmOy
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2020
यूपी सीएम ने कहा कि विपक्ष को किसान को सीधा लाभ देने में परेशानी है, क्योंकि वे किसानों के हक में डकैती डालते थे। किसानों के लिए 100 रुपए दिया जाता था, 90 रुपए चट कर जाते थे। इसे रोका जा रहा है तो उन्हें परेशानी हो रही है। बिचौलिये और दलालों को बाहर किया जा रहा है। किसानों के सीधा लाभ दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन्हें पसंद नहीं कि एक भारत श्रेष्ठ भारत बन रहा है, वही इन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। योगी ने कहा कि एक जगह धरना चल रहा है। माँग हो रही थी कि एमएसपी दी जाए। तीन कानून इससे संबंधित किए गए जिसमें एमएसपी बढ़ाने का काम किया। विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए गए हैं कि वह अवैध निर्माण और भू माफियाओं की सूची दो दिनों के अंदर तैयार करे। लिस्ट तैयार होने के साथ ही अवैध निर्माण करने वाले लैंड माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी।
सीएम ने कहा, “हम मंडी को तकनीक के साथ जोड़कर मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं। किसान भाइयों को अच्छी सड़कें, शेड, पार्किंग और बुनियादी सुविधाएँ दे रहे हैं। लेकिन मुद्दा विहीन विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है कि मंडी बंद हो जाएगी, उन्हें यह बुरा लग रहा है कि किसानों के लिए नई-नई चीजें क्यों?”
हम मंडी को तकनीक के साथ जोड़कर मंडी व्यवस्था को सुदृढ़ कर रहे हैं। किसान भाइयों को अच्छी सड़कें, शेड, पार्किंग और बुनियादी सुविधाएं दे रहे हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 17, 2020
लेकिन मुद्दा विहीन विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है कि मंडी बंद हो जाएगी, उन्हें यह बुरा लग रहा है कि किसानों के लिए नई-नई चीजें क्यों?
CM योगी ने कहा कि विपक्ष को इस बात से परेशानी है कि कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 क्यों हटा दिया? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का पूरा बजट चार परिवार हजम कर जाते थे, वहाँ की जनता को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जड़ें समाप्त हो सकें, इसके लिए धारा 370 समाप्त होनी आवश्यक थी।
Abrogation of Article 370 benefitted people of J&K who could now use budget funds provided to them for development. It was also necessary to end the roots of terrorism in J&K. The opposition has problem with this as well: CM Yogi Adityanath addressing a public rally in Bareilly pic.twitter.com/YJtNSZ7nMz
— ANI UP (@ANINewsUP) December 17, 2020
राम मंदिर पर विपक्षियों को घेरते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को बर्दाश्त नहीं कर सकता और पीएम नरेंद्र मोदी ने काम शुरू कर दिया है। विपक्षी हमेशा अयोध्या जाने से डरते रहे हैं।
योगी ने कहा कि बरेली का एयरपोर्ट जल्द शुरू होगा। जब तक चार साल पूरे होंगे, तब तक चार नौजवानों को नौकरी मिल चुकी होगी। यूपी में जल्द फिल्म सिटी आ रही है। इसलिए काम करने को तैयार हो जाइए। फिल्म सिटी में भी सरकार युवाओं को मौके देगी।