Sunday, July 13, 2025
Homeरिपोर्टराष्ट्रीय सुरक्षाफख्र है: पाक की F-16 मार गिराने वाली अभिनंदन की यूनिट अब कहलाएगी 'फाल्कन...

फख्र है: पाक की F-16 मार गिराने वाली अभिनंदन की यूनिट अब कहलाएगी ‘फाल्कन स्लेयर्स’

पाकिस्तानी पायलटों ने एफ-16 से एमराम मिसाइल से वार किया था। लेकिन मिग बायसन और सुखोई विमानों ने एमराम मिसाइल को 'डॉज' यानी चकमा दे दिया था। इसलिए अभिनंदन की यूनिट के पायलटों के बैज पर फाल्कन स्लेयर्स के साथ-साथ 'एमराम डॉजर्स' भी लिखा है।

भारतीय वायुसेना की श्रीनगर स्थित 51वीं स्क्वॉड्रन की यूनिट, जिसमें पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन भी हैं उसे अब फाल्कन स्लेयर्स (Falcon Slayers – फाल्कन का वध करने वाली स्क्वॉड्रन) के नाम से जाना जाएगा। अभी तक इस यूनिट को सोर्ड आर्म्स (Sword Arms) के नाम से जाना जाता था। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद इसी यूनिट के जाँबाज विंग कमांडर अभिनंदन ने भारतीय विमान मिग-16 बायसन जेट से पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराया था।

एफ-16 मतलब फाल्कन

इस लड़ाई में अभिनंदन पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए थे। वायुसेना ने यह नाम एफ-16 के नाम पर रखा है। एफ-16 को फाल्कन के नाम से भी जाना जाता है। विगत 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के हमले को नाकाम करने के वक्त विंग कमांडर अभिनंदन इसी 51वीं स्क्वॉड्रन में तैनात थे और अभिनंदन ने इसे मार गिराया था। इसलिए इसे फाल्कन स्लेयर्स यानि फाल्कन का वध करने वाली स्क्वॉड्रन नाम दिया गया है। गौरतलब है कि वायुसेना ने इन खास बैज को बड़ी मात्रा में बनाने का ऑर्डर दे दिया है। इस बिल्ले पर ‘एमराम डॉजर्स’ (AMRAAM Dodgers) भी लिखा है। पाकिस्तान के एफ-16 विमान एमराम मिसाइल से लैस होते हैं।

‘एमराम डॉजर्स’

27 फरवरी को जब पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की भारत के बायसन और सुखोई फाइटर जेट्स से डॉग-फाइट हुई थी तो पाकिस्तान ने (एफ-16 द्वारा) एमराम मिसाइल से वार किया था। लेकिन, बायसन और सुखोई विमानों ने एमराम मिसाइल को ‘डॉज’ यानी चकमा दे दिया था, जिससे अमेरिका में बनी एडवांस मिसाइल, एमराम का वार खाली चला गया था। यही वजह है कि 51वीं स्क्वॉड्रन के पायलटों के लिए जो नया बैज आया है‌, उस पर फाल्कन स्लेयर्स के साथ-साथ ‘एमराम डॉजर्स’ भी लिखा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अमीरी का लालच, सनातन की बुराई, मुस्लिम लड़कों को टारगेट… छांगुर पीर 3 तरीके से करता था हिन्दुओं का धर्मांतरण: पीड़िता ने बताया- शागिर्द...

छांगुर पीर धर्मांतरण कराने के लिए कई तरीके अपनाता था। इनमें सबसे पहला तरीका था मुस्लिम युवकों से हिंदू लड़कियों को दोस्ती कर निकाह कराना।

‘पायलट की गलती’ या फ्यूल कंट्रोल स्विच में तकनीकी खराबी: 2018 की FAA एडवायजरी ने उठाए नए सवाल, बताया था- गड़बड़ हो सकती है...

एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर हादसे के बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर चर्चा चालू हो गई है। इसको लेकर 2018 में FAA ने एक एडवायजरी जारी की थी।
- विज्ञापन -