हिंदू विरोधी बयानों के लिए कुख्यात दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज को पोंजी स्कीम घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। इस घोटाले के संबंध में ED उनसे सवाल-जवाब करेगी। ED ने त्रिची स्थित एक ज्वैलर्स ग्रुप के खिलाफ पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रकाश राज को अगले सप्ताह चेन्नई में ED कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
ED ने तमिलनाडु के त्रिची स्थित प्रणव ज्वेलर्स के यहाँ 20 नवंबर 2023 को छापा मारा था। प्रणव ज्वेलर्स की एडवरटाइजिंग प्रकाश राज ही करते थे। PMLA के कहत प्रणव ज्वैलर्स के यहाँ छापेमारी में एजेंसी को कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं, जिनमें संदिग्ध लेनदेन की जानकारी है। रेड में ED ने 23.70 लाख रुपए नकद एवं लेनदेन और 11.60 किलोग्राम सोने के गहने भी जब्त किए हैं।
ED summons actor Prakash Raj for questioning in ponzi scam-linked money laundering case against Trichy-based jewellery group: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023
त्रिची की आर्थिक अपराध शाखा ने प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके आधार पर ED ने PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस FIR में आरोप है कि प्रणव ज्वेलर्स ने मोटा रिटर्न देने का वादा करके जनता से एक पोंजी स्कीम (गोल्ड स्कीम) में निवेश करवाया। हालाँकि, बाद में प्रणव ज्वेलर्स अपने वादे से मुकर गया और तमिलनाडु में तमाम शोरूम रातोंरात बंद कर दिए।
प्रणव ज्वैलर्स के चेन्नई, इरोड, नागरकोइल, मदुरै, कुंबकोणाम और पुदुच्चेरी जैसे शहरों में बड़े-बड़े शोरूम थे। वहाँ इस गोल्ड स्कीम के नाम से ज्वैलर्स ने लोगों से एक लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक निवेश कराए थे। बाद में निवेश करने वाले सभी लोग ठगी के शिकार बन गए।
जनता से जुटाए गए लगभग 100 करोड़ रुपए प्रणव ज्वैलर्स से जुड़े लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाए थे। इसकी जानकारी ED को मिली है। जाँच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को पता चला है कि प्रणव ज्वैलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल किए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया था।
ऐक्टर प्रकाश राज इस प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एम्बेसडर थे। कंपनी के विज्ञापनों में उन्हीं का चेहरा रहता था। जब प्रणव ज्वैलर्स की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ तो प्रकाश राज ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे ED की रडार पर आ गए। अब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
केंद्रीय एजेंसी ED ने बुधवार (22 नवंबर 2023) को इस मामले में बयान दिया था। अपने बयान में ED ने कहा था कि पुलिस शिकायत के अनुसार प्रणव ज्वैलर्स और अन्य ने उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये एकत्रित किए हैं।
प्रकाश राज ने पिछले दिनों चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाया था। उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया था। उनके इस पोस्ट को लेकर कर्नाटक के बगलाकोट जिले के बनहट्टी पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ हिंदू संगठनों के लोगों ने केस भी दर्ज कराया गया था।
दरअसल, दक्षिण भारत की अधिकतर फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अभिनेता ने 20 अगस्त 2023 को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शर्ट और लुंगी पहने चाय डालते हुए एक व्यक्ति का कैरीकैचर शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, “चंद्रयान से आई पहला तस्वीर …#विक्रम लैंडर,#जस्टआस्किंग”। इसे ट्वीट के बाद उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी।