अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश के पूर्व आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सादत को मजबूरी में जर्मनी में शरण लेना पड़ा है। इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ईहा न्यूज ने ट्वीटर पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री अहमद शाह जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि रोजी-रोटी चलाने के लिए उन्हें मजबूरी में साइकिल पर पिज्जा डिलीवरी का काम करना पड़ रहा है। सादत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Afghan minister now delivering pizza in #Germany
— EHA News (@eha_news) August 22, 2021
▪️#Afghanistan‘s former communications minister Sayed Ahmad Shah Saadat is now a driver for the Lieferando delivery service in Leipzig. pic.twitter.com/4SpQPHGrZm
Syed Ahmed Sadat, the former Afghan Minister of Communications and Technology, has taken up the profession of delivering food orders on a bicycle in Leipzig, Germany, where he arrived at the end of 2020 after resigning from his position. https://t.co/CtaFvRSTBa
— MyWorld (@kingofSomaliaa) August 24, 2021
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान पर तालिबानी शासकों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत तमाम राजनेता और मंत्री देश छोड़कर भाग गए हैं। इनमें से कई लोगों ने अलग-अलग देशों में शरण ले ली है और आम लोगों की तरह जिंदगी जीने को मजबूर हैं। पूर्व मंत्री सैयद अहमद शाह सादत ने भी जर्मनी के लीपजिग शहर में शरण ली है। वो यहाँ पिछले 2 महीने से पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम कर रहे है।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस शहर में रहने के लिए कोई काम नहीं मिल रहा था, क्योंकि उन्हें जर्मन भाषा नहीं आती है। जर्मनी में बेहतर नौकरी की तलाश में वे इन दिनों पिज्जा डिलीवरी का काम कर रहे हैं, ताकि जर्मन भाषा सीख सकेें। पिज्जा डिलीवरी के जरिए वे शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमकर लोगों से मिल रहे हैं, ताकि अपने आपको निखार सकें।
गौरतलब है कि सादत साल 2018 से कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन गनी सरकार से मतभेद के कारण 2020 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बता दें कि सैयद अहमद शाह ने साल 2005 से 2013 तक अफगानिस्तान में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में मुख्य तकनीकी सलाहकार सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था। वह 2016 से 2017 तक लंदन में ‘एरियाना टेलीकॉम’ के सीईओ पद पर भी रह चुके हैं।