नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में गुरुवार (दिसंबर 19, 2019) को गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। इन दौरान हिंसक प्रदर्शन की कई तस्वीरें गुजरात के अहमदाबाद से आईं। अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन पर पथराव शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी भागकर छिपने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भीड़ के सिर पर खून सवार हो जाता है। इसमें लगभग 19 पुलिस वाले चोटिल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कुल 32 लोगों को हिरासत में लिया है।
#WATCH Gujarat: Protesters pelt policemen with stones during demonstration against #CitizenshipAmendmentAct, in Ahmedabad. (Earlier visuals) pic.twitter.com/BAqk7LIWb9
— ANI (@ANI) December 19, 2019
एक अन्य विडियो में दिखता है कि उपद्रवियों की भीड़ पुलिस के वाहन के पीछे दौड़ती है। पुलिस की गाड़ियाँ तेजी से जाने लगती हैं। आस-पास खड़े पुलिसकर्मी गाड़ी में घुसने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक पुलिसकर्मी बस में चढ़ नहीं पाता और फिसल कर गिर पड़ता है। इतने में ही उपद्रवियों की भीड़ उसे घेर लेती है और पीटने लगती है।
What type of Protest Is this??
— Nishant (@Nishant9916) December 20, 2019
???
These people have no Rights to Attack Police
We stand with @AhmedabadPolice #AhmedabadPolice pic.twitter.com/SAyIApF7Y1
इस घटना को लेकर मणिनगर पुलिस स्टेशन के एक कर्मचारी ने बताया कि बड़ी संख्या में भीड़ दरगाह में इकट्ठी हुई और फिर बाद में भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर भारी मात्रा में पथराव करना शुरू कर दिया। इशानपुर पुलिस स्टेशन के इंसपेक्टर जेएम सोलंकी ने बताया कि दरगाह में नमाज के बाद दो से तीन हजार उपद्रवियों की भीड़ सड़क पर आई और पथराव करना शुरू कर दिया। बता दें कि इसमें जेएम सोलंकी भी घायल हो गए हैं।
Mob gathered in Durgah and later came out with heavy stone pelting, says Maninagar Police Station staffer on yesterday’s attack in Shah Alam area of Ahmedabad. Another injured cop, JM Solanki, Inspector of Isanpur Police station said a mob of 2-3,000 went on rampage after Namaaz pic.twitter.com/rwU8L0CuEW
— DeshGujarat (@DeshGujarat) December 20, 2019
शाह आलम इलाके में हिंसक प्रदर्शन पर अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर आशीष भाटिया ने कहा, “32 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हम FIR दर्ज कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य उपद्रवियों की भी शिनाख्त की जा रही है। इस हिंसक घटना में 19 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।”
Ashish Bhatia, Police Commissioner, Ahmedabad on violence in Shah Alam area of the city: We have detained around 32 people, we are registering FIR. We are identifying others based on CCTV footage. 19 police personnel were injured in the incident. #CitizenshipAmendmentAct https://t.co/aioqj7vNbB pic.twitter.com/gQHVVh49Rs
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप जड़ेजा ने कहा था, “आज अहमदाबाद में हिंसा की दो घटनाएँ सामने आईं हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में शांति पूर्ण वातावरण है। करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। विडियो फुटेज के जरिए हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
गौरतलब है कि गुरुवार को गुजरात बंद का ऐलान किया गया था। इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए। हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए और सड़क जाम कर दिया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद स्थिति और बेकाबू हो गई और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को धक्का दे दिया। पुलिस की गाड़ी पलटाने की भी कोशिश की गई। बाद में एहतियात बरतते हुए अहमदाबाद-पालनपुर हाइवे को बंद कर दिया गया।
CAA-विरोध की आड़ में आंतकी कनेक्शन का खुलासा: घुसे इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के आतंकी
थाने में आग लगा लगा रहे थे, पुलिस की गोली से मारे गए 2 उपद्रवी, लखनऊ में भी 1 की मौत
दंगाइयों की संपत्ति बेच कर होगी नुकसान की भरपाई: उपद्रवियों पर सख्त हुए CM योगी