पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के खिलाफ आतंक और अत्याचार जारी है। सिंध प्रांत के खैरपुर मीर इलाके में एक 11 वर्षीय हिन्दू बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई है। घटना के समय बच्चे का परिवार गुरु नानक देव का जन्मदिन गुरुपर्व मना रहा था। बच्चे की हत्या गला दबा कर की गई है। बच्चा शुक्रवार (19 नवम्बर 2021) से लापता था। उसका शव 20 नवम्बर (शनिवार) को बाबरलोई कस्बे के एक सुनसान घर से मिला है। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता अहमद मुस्तफा के अनुसार, आरोपितों के नाम मोहम्मद अनाम और मदस्सर हैं।
Dead body of an 8-year-old Hindu boy, Kanhiya Kumar who went missing on Wednesday is found in Khairpur, PK. He was raped & killed
— Ahmed Mustafa Kanjoo (@Seraiki) November 21, 2021
Md Anaam & Madassar confessed the crime
Yearly thousands of Paki Hindus migrate to India due to rampant culture of sexual crimes against minorities pic.twitter.com/E0x5vnDoNP
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। मृतक के परिजन राजकुमार ने बताया कि बच्चे का नाम कान्हा कुमार सचदेव है। मृत नाबालिग कक्षा 5वीं का छात्र था। स्थानीय थाना बाबरलोई के थानेदार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है।
Dead body of an 8-year-old Hindu boy, (said 10-year old in this tv report) Kanhiya Kumar S/o Pirtam is found in Village Dohon, Khairpur,Sindh-Pakistan. He was brutally gang-raped and killed. Muhammad Anaam and Madasar have confessed the crime. pic.twitter.com/cvadcc81rQ
— Persecution Report PK (@pk_persecution) November 20, 2021
सुक्कुर जिले के बाल संरक्षण अधिकारी जुबैर महार ने भी घटना पुष्टि करते हुए बताया कि मृत बच्चे के शरीर पर प्रताड़ना के भी निशान मिले हैं। उन्होंने पुलिस को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बच्चे का शव कानूनी औपचारिकताओं के लिए अस्पताल में है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सूबे में हिंदू समुदाय के साथ घटित इस तरह की यह दूसरी घटना है।
महार ने बताया कि कुछ समय पहले ही सुक्कुर जिले के सालेह पाट इलाके से एक नाबालिग हिंदू लड़की गायब हो गई है। लड़की को बरामद करने के लिए पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम भी रखा है। इसके बावजूद उस लड़की का अभी तक पता नहीं चला है।