दक्षिणी इज़राइल पर हमास के हमले के लगभग दो सप्ताह बाद भी सैकड़ों लोग लापता हैं। हमास आतंकियों द्वारा मारे गए इजरायलियों के शव अभी भी पाए जा रहे हैं और गाजा में बंधक बनाए गए बंधकों की वास्तविक संख्या का अभी भी कोई सही आँकड़ा सामने नहीं आ पाया है।
इस बीच टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों ने गुरुवार (19 अक्टूबर, 2023) को कहा कि 7 अक्टूबर को अपने विनाशकारी हमलों के दौरान आतंकवादी समूह हमास द्वारा 203 लोगों को बंधक बनाए जाने की जानकारी है। बंदियों में हर आयु वर्ग के लोग हैं, जिनमें करीब 30 के आस-पास 16 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं वहीं 20 के करीब 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति भी हैं।
इस बीच गुरुवार को ही एक 12 वर्षीय ऑटिस्टिक इजरायली लड़की नोया डैन के मौत की खबर आई। अब तक नोया और उसकी 80 वर्षीय दादी कार्मेला के बारे में ऐसा अनुमान था कि उन्हें गाजा में हमास ने बंधक बना लिया है। लेकिन अब दोनों के शव प्राप्त हो गए हैं।
बता दें कि इससे पहले जब इजरायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर नोया के बारे में जानकारी देते हुए उसके सुरक्षित लौट आने की आशा व्यक्त की थी तो उसे हैरी पॉटर का जबरदस्त फैन बताया था। जिस पर सोमवार को हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग ने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए टिप्पणी की थी।
रोलिंग ने लिखा, “बच्चों का अपहरण करना घृणित और पूरी तरह से अनुचित है। स्पष्ट कारणों से, यह तस्वीर मेरे मन में बस गई है। नोया और हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी बंधकों को जल्द ही, सुरक्षित रूप से, उनके परिवारों को लौटाया जाए।”
Kidnapping children is despicable and wholly unjustifiable. For obvious reasons, this picture has hit home with me. May Noya and all hostages taken by Hamas be returned soon, safely, to their families. https://t.co/YIbf3egib4
— J.K. Rowling (@jk_rowling) October 16, 2023
बता दें कि पिछले 12 दिनों में, नोया की आवाज़ को इजरायली मीडिया पर प्रसारित किया गया था जब उसकी माँ गैलिट ने अपनी बेटी की अंतिम आवाज़ का मेमो साझा किया था।
ऑडियो में नोया ने हिब्रू में कहा, “माँ, दरवाजे पर एक तेज आवाज़ हुई जिससे मैं डर गई। दादी के घर के गेट पर सभी खिड़कियाँ टूटी हुई थीं। क्योंकि वहाँ तेज आवाज का एक और बूम हुआ था, वहाँ की खिड़कियाँ भी टूटी हुई हैं। माँ… मुझे डर लग रहा है।”
और अब नोया की तलाश उसकी और उसकी दादी की शव बरामद होते ही समाप्त हो गई है। हमास आतंकियों की क्रूरता का यह एक और सबूत है।
गौरतलब है कि हमास द्वारा बंधक बनाये गए करीब 203 इजरायलियों की तलाश में IDF जुटी हुई है। बंधकों का यह आँकड़ा गुरुवार को मेजर जनरल (रेस.) नित्ज़न अलोन द्वारा प्रस्तुत किया गया, जो अपहृतों को खोजने के लिए खुफिया प्रयासों की कमान संभाल रहे हैं।
हालाँकि, गाजा पर इजरायल द्वारा की जा रही कार्रवाई के बीच इजरायली सेना का मानना है कि गाजा में रखे गए अधिकांश बंधक जीवित हैं, वहीं एलोन का यह भी मानना है कि हमास के आतंकवादियों ने कई शवों को भी अपने कब्जे में रखा है। आईडीएफ ने कहा कि उसे अभी भी इजराइल की सीमा के पास गाजा के बफर जोन के अंदर शव मिल रहे हैं।
बता दें कि इजरायल पर हमास के अतनी हमले में लगभग 1,400 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हमले के दौरान लगभग 2,500 आतंकियों ने कम से कम 22 इजरायली कम्युनिटी और सेना के ठिकानों के साथ-साथ एक संगीत समारोह पर भी धावा बोल दिया था। इस आतंकी हमले में जो भी उनके सामने आया, उसे मार डाला गया या बंधक बना लिया गया।