अफगानिस्तान के पूर्वी प्रान्त में ब्लास्ट की खबर है जहाँ मोर्टार के गोले से 2 बच्चों की मौत हो गई है। इसी ब्लास्ट में 2 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट बच्चों द्वारा खेल-खेल में किया गया है। तालिबान प्रशासन इस बात की जाँच कर रहा है कि जिन्दा मोर्टार बच्चों के पास कैसे पहुँचा। घटना शनिवार (22 अक्टूबर 2022) की बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पूर्वी प्रान्त के ज़ाज़ी जिले के पक्तिका का है। तालिबान के आधिकारिक प्रवक्ता ओमर बदरी के मुताबिक बच्चों ने खेल-खेल में ही मोर्टार को आग लगा दी जिस से धमाका हो गया। इस घटना के बाद आस-पास चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया था। खामा प्रेस के मुताबिक घायलों का इलाज गार्दिज अस्पताल में किया जा रहा है।
लड़कियों के स्कूल बंद करने पर प्रदर्शन
इसी पक्तिका इलाके में बुधवार (19 अक्टूबर 2022) को स्थानीय निवासियों ने तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारी लड़कियों के स्कूलों को बंद करने से काफी नाराज थे। वो तालिबान से अपना फैसला वापस लेने और स्कूलों को दुबारा खोलने की माँग कर रहे थे।
#Paktika residents of #Naka district protested against the closure of girls’ schools on Wednesday.
— Reporterly (@Reporterlyaf) October 19, 2022
According to sources, many religious scholars, elders & youths of Naka district participated in this gathering & called for reopening of #schools
Video credit:@PenPath1 pic.twitter.com/s1F2G5S3bD
लड़कियों की पढ़ाई रोकने के तालिबानी फरमान की उन्ही के देशवासियों द्वारा काफी आलोचना हो रही है।
Banning girls’ education and prolonging it as long as it takes is one of bargaining chips Taliban are exploiting against suffering Afghans to get the international community to recognize them in return for lifting the ban. Coward, showing how little they care about #Afghanistan!
— Ambassador M. Ashraf Haidari (@MAshrafHaidari) October 23, 2022
पत्रकार और एक्टर को लिया हिरासत में
अफगानी पत्रकार बिलाल के मुताबिक तालिबान ने कांधार इलाके में पत्रकार और अभिनेता को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में सांगा रेडियो के पत्रकार शीर अहमद नूरी, एक स्थानीय अभिनेता अताउल्लाह ज़ार और एक अन्य व्यक्ति बिस्मिल्लाह को हिरासत में लिया है। ऐसा किसलिए किया गया है ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
#AFG Shir Ahmad Noori a reporter for Sanga Radio 📻, Bismillah Watandoast head of Milat- Ghag radio 📻 and Attaullah Zar a local actor were all detained by Taliban in Kandahar province. #Pressfreedom @CPJAsia @hrw @heatherbarr1 @SR_Afghanistan pic.twitter.com/0cuA3AZtPk
— BILAL SARWARY (@bsarwary) October 23, 2022