अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते कब्जे और आतंक से वहाँ के नागरिक त्रस्त हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के वापस लौटने के बाद से तालिबानी आतंकियों द्वारा बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, अफगान सेना भी अपने देश के नागरिकों को बचाने के लिए इन आतंकियों से लोहा ले रही है, जिसमें अमेरिका भी लगातार उनकी मदद कर रहा है। अफगानी सेना के जवानों को सोमवार (9 अगस्त) रात बड़ी कामयाबी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हवाई हमले में 85 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है और अभी भी आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।
अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता फवाद अमान ने मंगलवार (10 अगस्त)) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ”सोमवार रात सैयद करम और अहमद अबाद जिलों और पक्तिका प्रांत राजधानी के आसपास के इलाकों पर हवाई हमला किया गया, जिसमें 85 तालिबानी आतंकवादी मारे गए।”
85 terrorist Taliban were killed after they attacked Sayed Karam and Ahmad Abad districts and vicinity of Paktika provincial capital last night. pic.twitter.com/8k8lLJVnZC
— Fawad Aman (@FawadAman2) August 10, 2021
उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया, ”अमेरिकी वायुसेना ने मंगलवार को कपिसा प्रांत के निजरब जिले में तालिबानी आतंकियों के गढ़ों को निशाना बनाया। इसमें 2 पाकिस्तानी राष्ट्रीय आतंकवादियों सहित 12 तालिबानी आतंकवादी मारे गए। हवाई हमले में उनका एक corrugated tank और एक वाहन भी नष्ट हो गया है।”
#US Air Forces targeted terrorist Taliban’s strongholds in #Nijrab district of Kapisa province today. 12 Taliban including 2 #Pakistani national terrorists were killed, a corrugated tank and a vehicle of them were destroyed as result of the #airstrikes.
— Fawad Aman (@FawadAman2) August 10, 2021
उन्होंने बताया कि एएनडीएसएफ (Afghan National Defense and Security Forces) ने मंगलवार को काबुल प्रांत के शकर दारा जिले में आतंकियों को अपनी सरजमीं से खदेड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके तहत आज 1 आतंकवादी मारा गया, 3 घायल हुए और 3 अन्य को गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
#ANDSF have launched clearance operation in Shakar Dara district of #Kabul province today. 1 #terrorist was killed, 3 wounded and 3 others were arrested during the operation. The operation continues… pic.twitter.com/BmAyUvxI09
— Fawad Aman (@FawadAman2) August 10, 2021
गौरतलब है कि अफगानी सेना के जवानों ने दो दिन पहले यानी 8 अगस्त को मात्र 24 घंटों के दौरान 572 आतंकवादियों को मार गिराया और 309 अन्य को घायल कर दिया था। फवाद अमान ने ट्वीट कर बताया था, ”नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिया, पक्तिका, कंधार, उरुजगन, हेरात, फराह, जोजजान, सर-ए पोल, फरयाब, हेलमंद, निमरुज, तखर, कुंदुज, बदख्शां और कपिसा प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान में अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल एएनडीएसएफ के अभियानों में 572 आतंकवादी मारे गए और 309 अन्य घायल हो गए।”