अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार (22 जून 2022) को 6.1 मैग्नीट्यूड की तीव्रता वाले भूकंप ने जमकर तबाही मचाई। भूकंप के तेज झटकों के चलते इमारतें धराशाई हो गईं। इस हादसे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, 255+ लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है के भूकंप के कारण सबसे अधिक तबाही पक्तिका प्रान्त के चार जिलों में हुई है। इसके अलावा खोस्त और नांगरहार जिलों में भी भूकंप के कारण मौतें हुई हैं। तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतें पक्तिका प्रान्त में हुईं हैं, जहाँ 100 लोग मारे गए और 250 घायल हुए।
In #Afghanistan, a powerful earthquake killed 280 people and injured more than 600 with varying degrees of severity. pic.twitter.com/QKsLo06sWS
— NEXTA (@nexta_tv) June 22, 2022
उन्होंने कहा कि खोस्त में 25 और नंगरहार प्रान्त पाँच और लोग मारे गए हैं। ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई तबाही के मंजरों को देखा जा सकता है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 6.1 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तानी सीमा के पास खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी (31 मील) की गहराई पर आया।
@WHO sympathizes with families of those who lost their lives & livelihoods from the #earthquake that affected some provinces of #Afghanistan. WHO Teams are on the ground to support immediate health needs, provide ambulance, medicines & trauma services & conduct needs assessment. pic.twitter.com/DSJUoTBO2W
— WHO Afghanistan (@WHOAfghanistan) June 22, 2022
अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी बख्तार के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि अकेले पक्तिका में 90 से अधिक घर जमीदोज हो गए हैं। दर्जनों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। तालिबान प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।
Afghanistan : Earthquake killed at least 155 people in the east of the country.#earthquake #Afghanistan pic.twitter.com/rU1Zw7SgxH
— Hashtag Elyoum (@Hashtagelyoum) June 22, 2022
तालिबान सरकार के डिप्टी स्पोक्सपर्सन बिलाल करीमी के मुताबिक, भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रान्त के चार जिलों को झकझोर कर रख दिया। इसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए। करीमी ने सभी सहायता एजेंसियों से मदद की अपील की है।
इस प्राकृतिक आपदा को लेकर यूरोपियन मेडिटरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने दावा किया है कि ये भूकंप 500 किलोमीटर के दायरे में फैला था। इसकी जद में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के 119 मिलियन लोग थे। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बहरहाल पाकिस्तान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।