Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय255+ मौतें, 500 से अधिक घायल: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, सैकड़ों घर...

255+ मौतें, 500 से अधिक घायल: अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, सैकड़ों घर हुए जमींदोज

अकेले पक्तिका में 90 से अधिक घर जमीदोज हो गए हैं। दर्जनों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। तालिबान प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बुधवार (22 जून 2022) को 6.1 मैग्नीट्यूड की तीव्रता वाले भूकंप ने जमकर तबाही मचाई। भूकंप के तेज झटकों के चलते इमारतें धराशाई हो गईं। इस हादसे में अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, 255+ लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 500 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है के भूकंप के कारण सबसे अधिक तबाही पक्तिका प्रान्त के चार जिलों में हुई है। इसके अलावा खोस्त और नांगरहार जिलों में भी भूकंप के कारण मौतें हुई हैं। तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि अधिकांश मौतें पक्तिका प्रान्त में हुईं हैं, जहाँ 100 लोग मारे गए और 250 घायल हुए।

उन्होंने कहा कि खोस्त में 25 और नंगरहार प्रान्त पाँच और लोग मारे गए हैं। ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें अफगानिस्तान में भूकंप के कारण हुई तबाही के मंजरों को देखा जा सकता है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि 6.1 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तानी सीमा के पास खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी (31 मील) की गहराई पर आया।

अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी बख्तार के हवाले से एसोसिएटेड प्रेस ने कहा कि अकेले पक्तिका में 90 से अधिक घर जमीदोज हो गए हैं। दर्जनों लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। तालिबान प्रशासन की तरफ से राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है।

तालिबान सरकार के डिप्टी स्पोक्सपर्सन बिलाल करीमी के मुताबिक, भीषण भूकंप ने पक्तिका प्रान्त के चार जिलों को झकझोर कर रख दिया। इसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए। करीमी ने सभी सहायता एजेंसियों से मदद की अपील की है।

इस प्राकृतिक आपदा को लेकर यूरोपियन मेडिटरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने दावा किया है कि ये भूकंप 500 किलोमीटर के दायरे में फैला था। इसकी जद में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के 119 मिलियन लोग थे। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बहरहाल पाकिस्तान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP के पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, 2 AK-47 के साथ ग्रोक पिस्टल-कारतूस बरामद: पंजाब और यूपी पुलिस ने ऑपरेशन...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -