Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअफगानिस्तान को ₹4714192000 की मानवीय मदद करेगा अमेरिका, कहा- यह अफगान लोगों के प्रति...

अफगानिस्तान को ₹4714192000 की मानवीय मदद करेगा अमेरिका, कहा- यह अफगान लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता

एक हफ्ते पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी अंतरिम सरकार बनाई थी। उसने काउंसिल का हेड व प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद को बनाया है।

अफगानिस्तान में तालिबान की अंतरिम सरकार बनने के एक हफ्ते बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने युद्धग्रस्त देश को आर्थिक मदद पहुँचाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता पहुँचाने के लिए 64 मिलियन डॉलर यानी करीब 471 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद की घोषणा की है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) द्वारा संयुक्त राष्ट्र के गैर सरकारी संगठनों और एजेंसियों सहित स्वतंत्र संगठनों को फंड ट्रांसफर किया जाएगा। सोमवार (13 सितंबर 2021) को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यूएसएआईडी (USAID) ने इसस मदद के बारे में बताया है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी, असुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के बाद युद्धग्रस्त देश सबसे खतरनाक समय का सामना कर रहा है। अतंरराष्ट्रीय समुदाय के लिए अब उनके साथ खड़े होने का समय आ गया है। हमें उनकी सहायता के लिए अनुकूल वातावरण देने की आवश्यकता है। महिला और पुरुष सहायताकर्मियों दोनों को बेहतर माहौल देना होगा ताकि वह स्वतंत्र रूप से काम सकें। यह योगदान अफगान लोगों के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करता है।

प्रेस विज्ञप्ति

यूएसएआईडी (USAID) ने बताया है कि वह मौजूदा संकट और ‘हाल की असुरक्षा’ से पहले भी अफगानिस्तान में 18 मिलियन (1 करोड़ 80 लाख) से अधिक लोगों का समर्थन कर रहा है। इसमें कहा गया है कि नए स्वीकृत फंड के तहत अफगान नागरिकों को भोजन, दवा, स्वास्थ्य सेवाएँ, सुरक्षित पानी, स्वच्छता और सुरक्षा सहित बहुत जरूरी राहत प्रदान किया जाएगा।

USAID ने इसके लिए डिजास्टर असिस्टेंस रेस्पॉन्स टीम (DART) को भी सक्रिय किया है, जो अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया का नेतृत्व करने के लिए अफगानिस्तान के बाहर स्थित है। यह टीम, जो अफगानिस्तान के बाहर स्थित है, नए वातावरण में वहाँ के लोगों को सहायता प्रदान करने और कार्यक्रमों को प्रभावी ढ़ग से चलाने के लिए भागीदारों के साथ काम कर रही है

प्रेस विज्ञप्ति में, यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में केवल अमेरिका ने अकेले 2021 में करीब 330 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की है। यूएसएआईडी ने कहा कि वह अफगानिस्तान की असहाय और कमजोर आबादी को महत्वपूर्ण सहायता देना और उनकी पीड़ा को कम करना जारी रखेगा।

बता दें कि एक हफ्ते पहले ही अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनी अंतरिम सरकार बनाई थी। उसने काउंसिल का हेड व प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद को बनाया है। वह तालिबान की शीर्ष निर्णयकारी संस्था ‘रहबरी शूरा’ का प्रमुख था। वहीं, अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी पीएम बनाया गया है। मुल्ला याकूब रक्षा मंत्री और अल्हाज मुल्ला फजल को मिलिट्री चीफ बनाया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -