Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयडोनॉल्ड ट्रंप ने PM मोदी को कहा- धन्यवाद! भारत की इस मदद को कभी...

डोनॉल्ड ट्रंप ने PM मोदी को कहा- धन्यवाद! भारत की इस मदद को कभी भुलाया नहीं जाएगा

“असाधारण समय में दोस्तों में घनिष्ठ सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद। यह भुलाया नहीं जाएगा। इस लड़ाई में न सिर्फ भारत के लोगों की मदद के लिए बल्कि मानवता की मदद में शक्तिशाली नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।”

कोरोना महामारी के भयानक प्रकोप से इस समय पूरा विश्व त्रस्त है। मगर, अमेरिका उन देशों में से एक है जिनपर इस बीमारी का असर सबसे ज्यादा पड़ा है। ऐसे में भारत द्वारा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी मिलने के बाद वे फूले नहीं समा रहे। जी हाँ, मीडिया में चले लंबे बवाल के बीच जब भारत सरकार ने दवाई के निर्यात की मंजूरी दी तो वहाँ के राष्ट्रपति ट्रंप बेहद खुश हो गए। उन्होंने जानकारी पाते ही भारत के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की और पीएम समेत सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा कि भारत की इस मदद को भुलाया नहीं जा सकेगा।

बुधवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “असाधारण समय में दोस्तों में घनिष्ठ सहयोग की जरूरत होती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर भारत और भारत के लोगों को धन्यवाद। यह भुलाया नहीं जाएगा। इस लड़ाई में न सिर्फ भारत के लोगों की मदद के लिए बल्कि मानवता की मदद में शक्तिशाली नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।”

ट्रंप ने इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद माँगी थी। मगर, इसके बाद एक पत्रकार के सवाल में उन्होंने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का निर्यात न करने पर भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की बात कही थी। जिसे मीडिया ने खूब भुनाया था और सबके सामने इस तरह पेश किया था, जैसे उन्होंने भारत के आगे करो या मरो की स्थिति रखी है। लेकिन बता दें, डोनॉल्ड ट्रंप ने भारत को धमकाया नहीं था। उन्होंने केवल एक सवाल के जवाब में सामान्य प्रतिक्रिया दी थी। जो शायद मुश्किल की घड़ी में कोई भी बड़े पद पर बैठा अधिकारी या मंत्री अपने देश की जनता को देता है।

उन्होंने इस दौरान ये भी कहा था, “अगर वे प्रतिबंध न हटाने का निर्णय लेंगे तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मुझे अभी उनका निर्णय नहीं पता। मुझे मालूम है कि उन्होंने दवाई अन्य देशों के लिए प्रतिबंधित की हैं। मैंने उनसे कल बात की। हमारी अच्छे से बात हुई। हम देखेंगे कि अब आगे क्या होगा। मुझे बहुत हैरानी होगी कि अगर ऐसा होता है। क्योंकि आप जानते हैं कि भारत हमेशा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार करता है।”

सिर्फ़ ट्विटर ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने मोदी को महान नेता बताया।

बता दें कि वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का संक्रमण विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है। इटली, स्पेन जैसे विकसित सुपर पावर देशों ने भी इस वायरस के आगे घुटने टेक दिए हैं। खुद अमेरिका की नजरें अब मदद की आस में भारत पर टिकी हैं। ट्रंप के मुताबिक कोरोना से इलाज में भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के अच्‍छे परिणाम सामने आए हैं। इसलिए वे इसे एक आस की तरह देख रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -