रूस से गोवा आ रही अजुर एयर (Azur Air) की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में कुल 238 लोग सवार थे। इनमें दो नवजात और 7 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। फ्लाइट रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Perm International Airport) से गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट (Dabolim Airport) आ रही थी।
रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को धमकी मिली। इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट में 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं: हवाईअड्डे के सूत्र pic.twitter.com/X6uCfATbi2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2023
एक अधिकारी ने बताया, ”उड़ान संख्या AZV2463 को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले डायवर्ट कर दिया गया। इसे गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर सुबह सवा चार बजे उतरना था। दरअसल डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था। ईमेल में बताया गया था कि विमान में बम है, इसके बाद विमान को डायवर्ट किया गया।”
अजुर एयर की फ्लाइट में बम रखे जाने की सूचना के बाद गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बारे में अजूर एयरलाइंस को सूचना दे दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विमान को सुरक्षित रूप से उज्बेकिस्तान उतार दिया गया है और इसकी सघन जाँच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि विगत 11 दिनों में यह दूसरी बार है जब मास्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। इससे पहले 9 जनवरी 2023 को गोवा वायु यातायात नियंत्रण को मास्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की सूचना वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। इसके बाद चार्टर विमान की जामनगर में जामनगर के भारतीय वायुसेना के बेस पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी।
वहीं रूस के दूतावास ने भी बताया था कि उन्होंने मास्को से गोवा आ रहे विमान में बस की सूचना की जानकारी भारतीय अधिकारियों को दी थी। विमान में कुल 244 यात्री सवार थे। हालाँकि जब विमान की जाँच की गई थी बम रखने की सूचना अफवाह निकली। विमान में कोई बम नहीं था।