भारतीय नौसेना ने हाल ही में बुल्गारिया के 7 नागरिकों समेत 17 नागरिकों को सोमालिया के जल दस्युओं के चंगुल के बचाया है। नौसेना ने यह ऑपरेशन भारत से हजारों किलोमीटर दूर समुद्र में किया। नौसेना के 7 नागरिकों को बचाने को लेकर बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन रादेव ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्यवाद कहा है। पीएम मोदी ने भी उनके सन्देश का जवाब देते हुए कहा है कि बुल्गारिया के सातों नागरिक जल्द ही अपने देश लौटेंगे।
बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना के ऑपरेशन में बचाए गए बुल्गारियन नागरिकों को छुड़वाने के लिए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “डाकुओं के कब्जे से बुल्गारिया के जहाज “रुएन” और 7 नागरिकों सहित सभी नाविकों को बचाने की भारतीय नौसेना की बहादुर कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति मैं आभार व्यक्त करता हूँ।”
My sincere gratitude to PM @narendramodi for the brave action of 🇮🇳Navy rescuing the hijacked Bulgarian ship “Ruen” and its crew, including 7 Bulgarian citizens.
— President.bg (@PresidentOfBg) March 18, 2024
इस पर पीएम मोदी ने भी उन्हें जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, “बुल्गारिया के राष्ट्रपति रादेव जी, आपके संदेश के लिए धन्यवाद। हमें प्रसन्नता है कि बुल्गारिया के 7 नागरिक सुरक्षित हैं और वह जल्द ही अपने घर लौटेंगे। भारत समुद्र में नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा और हिंद महासागर क्षेत्र में डकैती तथा आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।”
Appreciate your message President @PresidentOfBg . We are happy that 7 Bulgarian nationals are safe and will be returning home soon. India is committed to protecting freedom of navigation and combating piracy and terrorism in the Indian Ocean region. https://t.co/nIUaY6UJjP
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024
इससे पहले बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया जिबराइल ने भी भारतीय नौसेना को धन्यवाद किया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं डाकुओं के कब्जे से जहाज रुएन और उसके नाविक दल के सदस्यों, जिनमें 7 बुल्गारिया के नागरिक भी शामिल हैं, को बचाने के सफल ऑपरेशन के लिए भारतीय नौसेना के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूँ। आपके सहयोग और इस कोशिश के लिए धन्यवाद। हम नाविकों के जीवन की रक्षा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।”
I express my gratitude to the 🇮🇳 navy for the successful operation to rescue the hijacked vessel Ruen &its crew members, including 7 BG nationals
— Mariya Gabriel (@GabrielMariya) March 17, 2024
Thank you for support &great effort. We continue to work together to protect lives of the crew@narendramodi @MEAIndia @DrSJaishankar
इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था कि दोस्त इसीलिए होते हैं।
That’s what friends are for.@rajnathsingh @indiannavy https://t.co/WGlYVzQEZA
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) March 17, 2024
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना ने हिन्द महासागर क्षेत्र में बुल्गारिया की कम्पनी द्वारा संचालित एक जहाज एमवी रुएन पर बंधक बनाए गए 17 नाविकों को मुक्त करवाया था। इस जहाज को सोमालिया के डाकुओं के कब्जे से छुड़वा लिया गया था। नौसेना ने इस ऑपरेशन में 35 सोमालियाई डाकुओं को पकड़ा गया था और उन्हें भारत लेकर आने की कार्रवाई चालू कर दी थी। भारतीय नौसेना के कमांडो ‘मार्कोस’ ने इस जहाज पर पहुँच कर इन डाकुओं का आत्मसमर्पण करवा दिया था।
#IndianNavy thwarts designs of Somali pirates to hijack ships plying through the region by intercepting ex-MV Ruen.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 16, 2024
The ex-MV Ruen, which had been hijacked by Somali pirates on #14Dec 23, was reported to have sailed out as a pirate ship towards conducting acts of #piracy on high… pic.twitter.com/gOtQJvNpZb
इस जहाज को सोमालिया के डाकुओं ने दिसम्बर 2023 में बंधक बना लिया था। इसके बाद वह इसे सोमालिया ले गए थे। वह वापस इसे समुद्र में भी लाए थे और इस जहाज के जरिए इस इलाके में लूटमार को अंजाम दे रहे थे। भारतीय नौसेना लगातार इस जहाज पर नजर रख रही थी। इस पर मौजूद डाकुओं ने भारतीय नौसेना पर गोलीबारी की थी। उन्होंने नौसेना का एक ड्रोन भी गिराया था। इसके बाद नौसेना के कमांडो को भारतीय वायु सेना के विमान से समुद्र में उतारा गया और उन्होंने इस जहाज को मुक्त करवाया।
#INSKolkata, in the last 40 hours, through concerted actions successfully cornered and coerced all 35 Pirates to surrender & ensured safe evacuation of 17 crew members in the evening today #16Mar 24 from the pirate vessel without any injury.#INSKolkata had carried out the… https://t.co/eKxfEdMRES pic.twitter.com/tmQq2fG8yE
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 16, 2024
भारतीय नौसेना के अंतरराष्ट्रीय समुद्र में इस बहादुरी के काम की काफी प्रशंसा हुई है। इसके साथ ही भारत की नौसेना का इस इलाके में वर्चस्व भी बढ़ा है। गौरतलब है कि बीते कुछ समय में इस इलाके में जहाज़ों पर हमले बढ़े हैं। भारतीय नौसेना लगातार इस इलाके में जहाज़ों के सुरक्षित निकलने को लेकर गश्त कर रही है।