अभी-अभी खबर आ रही है कि अफगानिस्तान के काबुल पश्चिम में 95 लोग एक कार बम धमाके में घायल हो गए हैं। मृतकों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। घायलों में महिलाएँ और बच्चें भी शामिल हैं। सुबह के ‘रश आवर’ (व्यस्त समय) में हुआ यह धमाका कार को एक पुलिस चेकपॉइंट पर रोके जाने के बाद हुआ। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि हताहतों में पुलिस और सेना के भी लोग हैं।
Taliban claimed responsibility for the car bomb explosion that targeted a police headquarters in the west of Kabul today. At least 95 people were wounded in the blast: TOLOnews #Afghanistan pic.twitter.com/TNbDutnKxT
— ANI (@ANI) August 7, 2019
यह धमाका अप्रत्याशित था क्योंकि अमेरिका और तालिबान के सुलह के अंतिम समझौते के करीब पहुँचने की खबरें आ रहीं थीं।
यह डेवलपिंग स्टोरी है। सूचनाएँ मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा।