चीन और पाकिस्तान, दोनों ही देश अपने ‘नकारने’ की आदत को लेकर खूब जाने जाते हैं। एक ओर जहाँ पाकिस्तान अपने देश को आतंकवाद की फैक्ट्री नहीं मानता, उसी तरह दूसरी ओर चीन कोरोना वायरस जैसी भीषण त्रासदी के भी सामान्यीकरण में लगा हुआ है।
चीन में कोरोना वायरस के कहर के कारण वहाँ की अर्थव्यवस्था भी अच्छी स्थिति में नहीं है। मीडिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जान लेने की किसी भी तरह की खबर को प्रकाशित करने पर भी प्रतिबंध लगा रखा है।
इसी बीच चीन के कोलकाता में महावाणिज्य दूत झा लियू मंगलवार (फरवरी 16, 2020) को ट्विटर पर साफ़ धमकी देते हुए भी देखे गए। झा लियू ने चीनी सरकार के ही मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की लिंक शेयर करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस सिर्फ एक गंभीर सर्दी-जुकाम है। उन्होंने लिखा कि वो इस वायरस से डरने वाले नहीं हैं और वो इस बिमारी से आखिरी जंग के लिए तैयार हैं।
We know it is bad cold now and we r not afraid of it. Hence we find it ultra rediculous that ccp put almost every one in mainland under house arrest and even more absurd is that the bad cold claimed 1666lives so far and 95.8% of the death occurred in hubei alone!
— 91 Ultraman (@wurutoraman) February 16, 2020
झा लियू के इस ट्वीट पर चीन से ही जुड़े एक ट्विटर यूज़र ने चीन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा- “हाँ हम जानते हैं कि यह बस एक गंभीर सर्दी-जुकाम मात्र है और हम इससे डरे हुए नहीं हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फिर भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) ने लगभग हर इंसान को घर में कैद कर रखा है और इससे भी वाहियात बात यह है कि इस ‘बुरे जुकाम’ ने 1666 लोगों की जान ले ली है और इनमें से 98.5% लोगों की जाने सिर्फ हुबई में गई हैं।”
चीनी युवक के इस जवाब से झा लियू बौखला गए और उन्होंने जवाब में लिखा- “तुम इस तरह से बात कर रहे हो जैसे कि तुम खुद उस वायरस का हिस्सा हो। तुम्हें भी वायरस की ही तरह मिटा दिया जाएगा।”
You speak in such a way that you look like part of the virus and you will be eradicated just like virus. Shame on you.
— CG_Zha Liyou (@ZhaLiyou) February 16, 2020
गौरतलब है कि चीन को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों पर लगातार गुमराह करते हुए देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि चीन के सरकारी आँकड़ों के अनुसार इसके संक्रमण से अकेले चीन में अब तक 2100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं, जबकि इसके संक्रमण के कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 74,576 हो गई है। लेकिन चीन की से ही एक कम्पनी से लीक हुए आँकड़ों से खुलासा हुआ है कि इस वायरस से अब तक 24,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस का चीन के स्वास्थ्य कर्मियों पर भी काफी गंभीर असर पड़ रहा है। अभी तक 1,700 से अधिक चीनी स्वास्थ्य अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के रविवार को बीजिंग पहुँच कर वायरस से निपटने में चीनी अधिकारियों की मदद करने की संभावना है।