मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तमाम कोशिशों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन और वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे सोहैल कासकर (Sohail Kaskar) को भारत वापस लाने की कोशिश नाकाम हो गई। कासकर के दुबई के रास्ते पाकिस्तान चले जाने की खबर है। सोहैल को अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने नार्को टेररिज्म (Narco Terrorism) के आरोप में गिरफ़्तार किया था।
#Breaking | Dawood Ibrahim’s kin Sohail Kaskar fled to Pakistan via Dubai.
— TIMES NOW (@TimesNow) January 13, 2022
BJP’s @Shehzad_Ind shares his views.
Megha & Bhavatosh with more inputs.#DawoodIbrahim #SohailKaskar pic.twitter.com/o9QMs46Cgp
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जाँच एजेंसियों ने हाल ही में एक आवाज इंटरसेप्ट की थी, जो सोहैल कासकर की थी। एजेंसियों ने जब तहकीकात शुरू की तो पता चला कि वह अमेरिका से निकल चुका है और दुबई होते हुए पाकिस्तान चला गया है। अमेरिका ने सोहैल को भारत को सौंपने के बजाय क्यों जाने दिया, ये अभी पुलिस को भी समझ में नहीं आया है।
सोहैल कासकर और दिल्ली के दानिश अली को साल 2014 में अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर ड्रग्स तस्करी और एयर मिसाइल की डीलिंग का आरोप था। इसकी जाँच फ़ेडरल ब्यूरो ओफ़ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने की थी।
दानिश अली को 2019 में भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। उसी के बाद दाऊद के भाई नूरा के बेटे सोहैल कासकर के भारत को प्रत्यर्पण की उम्मीदें जगी थीं। यदि उसे भारत भेजा जाता तो वह दाऊद के बारे में तमाम जानकारियाँ देता। सोहैल की गिरफ़्तारी के दौरान उसके पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ था। साल 2005 में भारत और अमेरिका के बीच हुए म्यूचअल लीगल असिस्टेंट्स ट्रीटी साइन के तहत ही सोहैल को भारत सौंपने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।