Sunday, June 22, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहाथ नहीं आया दाऊद इब्राहिम का भतीजा सोहैल कासकर, अमेरिका से दुबई होते हुए...

हाथ नहीं आया दाऊद इब्राहिम का भतीजा सोहैल कासकर, अमेरिका से दुबई होते हुए भाग गया पाकिस्तान: रिपोर्ट्स

सोहैल के सहयोगी दानिश अली को 2019 में भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। उसी के बाद दाऊद के भाई नूरा के बेटे सोहैल कासकर के भारत को प्रत्यर्पण की उम्मीदें जगी थीं। यदि उसे भारत भेजा जाता तो वह दाऊद के बारे में तमाम जानकारियाँ देता। सोहैल की गिरफ़्तारी के दौरान उसके पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ था।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तमाम कोशिशों को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन और वांछित आतंकी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भतीजे सोहैल कासकर (Sohail Kaskar) को भारत वापस लाने की कोशिश नाकाम हो गई। कासकर के दुबई के रास्ते पाकिस्तान चले जाने की खबर है। सोहैल को अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने नार्को टेररिज्म (Narco Terrorism) के आरोप में गिरफ़्तार किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय जाँच एजेंसियों ने हाल ही में एक आवाज इंटरसेप्ट की थी, जो सोहैल कासकर की थी। एजेंसियों ने जब तहकीकात शुरू की तो पता चला कि वह अमेरिका से निकल चुका है और दुबई होते हुए पाकिस्तान चला गया है। अमेरिका ने सोहैल को भारत को सौंपने के बजाय क्यों जाने दिया, ये अभी पुलिस को भी समझ में नहीं आया है।

सोहैल कासकर और दिल्ली के दानिश अली को साल 2014 में अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था। इन दोनों पर ड्रग्स तस्करी और एयर मिसाइल की डीलिंग का आरोप था। इसकी जाँच फ़ेडरल ब्यूरो ओफ़ इंवेस्टिगेशन (FBI) ने की थी।

दानिश अली को 2019 में भारत को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। उसी के बाद दाऊद के भाई नूरा के बेटे सोहैल कासकर के भारत को प्रत्यर्पण की उम्मीदें जगी थीं। यदि उसे भारत भेजा जाता तो वह दाऊद के बारे में तमाम जानकारियाँ देता। सोहैल की गिरफ़्तारी के दौरान उसके पास से भारतीय पासपोर्ट बरामद हुआ था। साल 2005 में भारत और अमेरिका के बीच हुए म्यूचअल लीगल असिस्टेंट्स ट्रीटी साइन के तहत ही सोहैल को भारत सौंपने की उम्मीद जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

होर्मुज स्ट्रेट को ईरान ने किया ब्लॉक करने का फैसला, ठप पड़ जाएगी दुनिया भर में 20% कच्चे तेल की सप्लाई: अमेरिकी हमले के...

होर्मुज जलडमरूमध्य बंद करने के ईरान के फैसले से तेल व्यापार प्रभावित होगा। भारत जैसे देशों को कीमतों और आपूर्ति में संकट झेलना पड़ सकता है।

IIT गाँधीनगर में ‘वामपंथी प्रोफेसर’ का प्रोपेगेंडा जारी, RTI के भी नहीं दिए जा रहे सही जवाब: टैक्स पेयर्स के पैसों पर ‘पलने’ वालों...

IIT गाँधीनगर टैक्सपेयर्स के पैसे से चलता है। यहाँ के प्रोफेसर ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं, तो पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा?
- विज्ञापन -