अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के घर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का छापा पड़ा है। ये जानकारी खुद ट्रंप ने दी है। उन्होंने बताया कि फ्लोरिडा में पाल्म बीच स्थित उनके ‘खूबसूरत घर’ मार-ए-लागो में एफबीआई ने छापा मारा है।
ट्रंप ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा कि ये समय देश के लिए काला समय है। ऐसा कभी भी उस व्यक्ति के साथ पूर्व में नहीं हुआ होगा जो कभी अमेरिका का राष्ट्रपति रहा हो। सरकारी एजेंसियों को सहयोग देने के बावजूद उन लोगों का इस तरह घर पर छापा मारना न केवल गैरजरूरी है बल्कि गलत भी है।
JUST IN – FBI raids Trump’s home Mar-A-Lago in Florida. pic.twitter.com/7dK0bhRtLr
— Disclose.tv (@disclosetv) August 8, 2022
ट्रंप ने कहा, “‘यह अभियोजन पक्ष का कदाचार है, न्याय प्रणाली का हथियारकरण और कट्टर लेफ्ट डेमोक्रेट्स का हमला है, वे लोग नहीं चाहते कि मैं 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए उतरूँ, वो भी हालिया नतीजों के आधार पर। जो लोग ऐसा करना चाहते हैं वो रिपब्लिकन्स और कन्जर्वेटिव्स को रोकने के लिए कुछ भी करेंगे। ऐसे हमले केवल हारे या थर्ड वर्ल्ड देशों में होते हैं। दुख की बात है कि अमेरिका भी उनमें से एक हो गया, भ्रष्टाचार इतना है जितना पहले कभी नहीं देखा। इन लोगों ने मेरी तिजोरी में भी सेंध मारी।”
Former US President #DonaldTrump said the FBI was conducting a search of his Mar-a-Lago estate and their agents had broken open his safe. https://t.co/kZPzaZKCZt
— Business Today (@business_today) August 9, 2022
ट्रंप ने पूछा कि आखिर क्या फर्क रह गया इसमें और वाटरगेट मामले में। वहाँ कुछ लोगों ने डेमोक्रेट नेशनल कमेटी के दफ्तरों में सेंध लगाई थी, यहाँ उलटा हो गया है जहाँ डेमोक्रेट्स अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के घर में घुस आए।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️ “Former president Donald Trump says FBI raided his Florida home” https://t.co/FraFFPDhAT
— Cremated Remains (@FbrCindy91) August 9, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से जाँच चल रही हैं। ये सर्च सोमवार (8 अगस्त 2022) सुबह शुरू हुआ। जो कई घंटों तक चला। वहीं अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि उन्होंने ऐसी कोई रेड नहीं पड़वाई। एफबीआई ने भी इस मामले में चुप्पी साधी हुई हैं। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि ट्रंप ने जब राष्ट्रपति भवन को छोड़ा था उस समय वह अपने साथ महत्वपूर्ण कागजातों से भरे करीब 15 बक्से ले गए थे। अब ट्रंप के घर उन्हीं बक्सों में रखे गए दस्तावेजों की तलाशी हो रही है।