दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क ने ‘Woke Mind Virus’ पर करारा निशाना साधा है। एलन मस्क इस दौरान अपने परिवार पर इसका दुष्प्रभाव पड़ने के कारण दुःख में भी दिखे। बता दें कि X (पूर्व में ट्विटर), Tesla और SpaceX जैसी विशाल कंपनियाँ चलाने वाले एलन मस्क की संपत्ति 248.70 बिलियन डॉलर (20.82 लाख करोड़ रुपए) की है। सोचिए, जब वामपंथी विचारधारा में पश्चिमी अत्याधुनिकता के मिलावट ने ऐसा गलत असर डाला है कि धरती का सबसे अमीर शख्स भी उसके सामने मजबूर है।
बता दें कि एक्शन मस्क का बेटा विलियम जेन्ना विल्सन ने अपना लिंग-परिवर्तन करा लिया और लड़की बन गया। पहले उसका नाम जेवियर हुआ करता था।डॉ जॉर्डन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने कहा कि अपने बेटे के यौवन को अवरुद्ध करने (Puberty Blocking) के लिए उन्हें धोखे में रखा गया। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान उन्हें गुमराह करने के लिए परिस्थिति पैदा की गई। वो ‘Puberty Blocker’ की तुलना नसबंदी वाले दवाओं से करते हैं।
एलन मस्क ने बताया कि उन्हें पूरी तरह सूचित नहीं किया गया था कि ट्रीटमेंट के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। ‘लिंग की पुष्टि’ किए जाने की अवधारणा को उन्होंने एक ‘भयानक प्रथा’ करार दिया। उनका मानना है कि वो अपने बेटा खो चुके हैं, उनके बेटे को मार डाला जा चुका है। उन्होंने इसे ‘Woke Mind Virus’ का दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि वो इसे खत्म कर देंगे। बता दें कि जो शख्स कुछ ज़्यादा ही जागरुक होकर उलटी-सीधी और अजीबोगरीब विचारों पर चलने लगे उसे Woke कहते हैं।
डॉ जॉर्डन पीटरसन को भी कहना पड़ा कि लिंग-परिवर्तन के लिए इस तरह का ट्रीटमेंट एकदम दुष्टतापूर्ण है। दोनों ने इस पर सहमति जताई कि ये प्रक्रिया कराने वालों को जेल होना चाहिए। एलन मस्क ने कहा कि ऐसे बच्चों को इसका शिकार बनाया जा रहा है, जो अभी सहमति देने की उम्र तक ही नहीं पहुँचे हैं। बता दें कि लिंग-परिवर्तन कराने वाले को उसके पुराने नाम से पुकारना ‘Deadnaming’ कहलाता है। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि उनका बेटा मर चुका है।
JUST IN: Elon Musk says his son is "dead" thanks to the woke mind virus after he was put on puberty blockers, says he vowed to "destroy the woke mind virus after that."
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 22, 2024
🔥🔥
"I was essentially tricked into signing documents for one of my older boys… This was before I had… pic.twitter.com/wfWztIziTs
जून 2022 में जेवियर (अब विलियम जेन्ना विल्सन) के खुलासे के बाद एलन मस्क ने SpaceX का मुख्यालय कैलिफोर्निया से टेक्सास स्थानांतरित करने की घोषणा की थी। वो कैलिफोर्निया के कानूनों से चिढ़ चुके थे, खासकर उस बिल से जिसके तहत प्रावधान किया गया था कि अगर कोई बच्चा अपना जेंडर अलग आइडेंटिफाई करता है तो उसके अभिभावकों को सूचित नहीं किया जाएगा। एलन मस्क का कहना था कि ये नीतियाँ परिवारों और कंपनियों के लिए हानिकारक हैं।