Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयब्लूटिक के पैसे लेगा ट्विटर, भारतीय यूजर्स को लग सकते हैं हर महीने ₹200:...

ब्लूटिक के पैसे लेगा ट्विटर, भारतीय यूजर्स को लग सकते हैं हर महीने ₹200: रिपोर्ट में दावा- कर्मचारियों को सातों दिन 12 घंटे काम करने का आदेश

एक रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने सबस्क्रिप्शन और वेरिफिकेशन सिस्टम को एक सप्ताह के भीतर रिडिजाइन करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। इसके लिए कथित तौर पर कुछ इंजीनियरों को दिन में 12 घंटे और सप्ताह के सातों दिन काम करने को कहा गया है।

जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदा है, धड़ाधड़ बदलाव हो रहे हैं। ताजा फैसला ब्लूटिक (Twitter Blue Tick) से जुड़ा हुआ है। ब्लूटिक के बदले ट्विटर अब यूजर से हर महीने 8 डॉलर लेगा। भारतीय मुद्रा के मौजूदा भाव के हिसाब से यह करीब 661 रुपए होता है। लेकिन हर देश में ब्लूटिक का रेट अलग-अलग होगा। यह वहाँ के लोगों के पर्चेजिंग पावर (Purchasing power) के आधार पर तय होगा।

पर्चेजिंग पावर का मोटा मतलब होता है, पैसे खर्च करने की क्षमता। भारतीय यूजर्स से ब्लूटिक के बदले 150 से 200 रुपए प्रतिमाह लिए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। ब्‍लूटिक के बदले चार्ज लेने से जुड़ा ट्वीट मस्क ने मंगलवार (1 नवंबर 2022) को किया। उन्होंने लिखा, “ट्विटर पर ब्लूटिक किसके पास है, किसके पास नहीं, इसका मौजूदा तरीका बकवास और सामंतवादी है। लोगों के हाथों में ताकत होनी चाहिए। ट्विटर पर ब्लूटिक के लिए अब हर महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे।”

मस्क ने एक और ट्वीट में बताया कि भुगतान करने वाले यूजर को कई सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा, “ब्लूटिक वालों को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी, जो स्पैम/फर्जीवाड़े से निपटने के लिए जरूरी है। उन्हें लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट करने की सुविधा दी जाएगी। विज्ञापन भी पहले के मुकाबले आधे ही होंगे।”

उल्लेखनीय है कि शुरुआत में ब्लूटिक के बदले यूजर्स से हर महीने 19.99 डॉलर (1651.45 रुपए) चार्ज करने की खबर सामने आई थी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम बनाए गए और ब्लूटिक यूजर्स ने आपत्ति भी जताई थी। इसके बाद मस्क का 8 डॉलर चार्ज किए जाने वाला ट्ववीट आया है।

ट्विटर में 12 घंटे की वर्किंग शिफ्ट

सीएनबीसी ने एक रिपोर्ट में बताया है कि मस्क ने सबस्क्रिप्शन और वेरिफिकेशन सिस्टम को एक सप्ताह के भीतर रिडिजाइन करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं। इसके लिए कथित तौर पर कुछ इंजीनियरों को दिन में 12 घंटे और सप्ताह के सातों दिन काम करने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर मैनेजर्स ने कुछ कर्मचारियों को मेल भेज कर इस संबंध में निर्देश दिए हैं। समय सीमा के भीतर काम पूरा नहीं होने पर इन कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएनबीसी वही मीडिया संस्थान है, जो ट्विटर के मस्क के हाथों में ​जाने के बाद प्रैंक का शिकार हुआ था। कुछ अनजान लोगों के दावे पर संस्थान ने ट्विटर से इंजीनियरों के सफाए को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित कर दी थी। सीएनबीसी की इस रिपोर्ट के बाद एलन मस्क ने भी मजे लिए थे। उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा था- सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग।

गौरतलब है कि एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर करीब (362461220000 रुपए) में ट्विटर को खरीदने के तुरंत बाद कंपनी के CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को टर्मिनेट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने बोर्ड डायरेक्टर्स मार्था लेन फॉक्स, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहौ की भी छुट्टी कर दी और अब वह ट्विटर के इकलौते बॉस बन गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -