Tuesday, June 17, 2025
Homeरिपोर्टमीडिया'मैं अपनी टेस्ला की पेमेंट कैसे दूँगा': खुद को ट्विटर कर्मचारी बता दो युवकों...

‘मैं अपनी टेस्ला की पेमेंट कैसे दूँगा’: खुद को ट्विटर कर्मचारी बता दो युवकों ने CNBC को बनाया बेवकूफ, कहा- लोकतंत्र की चिंता हो रही है

ट्विटर का मालिक बदलने के बाद से लगातार उससे जुड़ी खबरें तेजी से दिखाने के चक्कर में अमेरिकी न्यूज चैनल CNBC एक प्रैंक का शिकार हो गया। न्यूज चैनल ने हड़बड़ी में दो ऐसे अंजान लोगों को ट्विटर के एक्स कर्मचारी बनाकर पेश कर दिया जिनका कंपनी से कोई लेना-देना ही नहीं था।

ट्विटर का मालिक बदलने के बाद से लगातार उससे जुड़ी खबरें तेजी से दिखाने के चक्कर में अमेरिकी न्यूज चैनल CNBC एक प्रैंक का शिकार हो गया। न्यूज चैनल ने हड़बड़ी में दो ऐसे अंजान लोगों को ट्विटर के एक्स कर्मचारी बनाकर पेश कर दिया जिनका कंपनी से कोई लेना-देना ही नहीं था। बस वो दोनों उन्हें ट्विटर के बाहर दिखे और चैनल तुरंत अपने सवाल पूछने लगा

अपना नाम डेनियल जॉनसन बताने वाले शख्स ने कहा, “मैं डेटा इंजीनियर हूँ। हमें बहुत परेशानियाँ हो रहीं थीं। फिर एलन आए और टीम को निकाल दिया।” डेनियल ने वीडियो में दावा किया कि वो ट्विटर में 6 साल से काम कर रहा था। उसने कहा, “मैं एलन मस्क की इज्जत करता हूँ, लेकिन हाल में उन्होंने जैसी बातें की वह चिंताजनक हैं। मैंने टेस्ला गाड़ी खरीद रखी है। मैं कार का भुगतान कैसे करूँगा।”

आगे डेनियल ने ट्विटर की फ्री स्पीच पर चिंता दिखाई और सीएनबीसी के साथ खेल करते हुए कहा कि मस्क के आ जाने से नाजी लोग ताकतवर होंगे जिन्हें ट्रांसजेंडर्स से नफरत है। इसके बाद डेनियल अपनी बात कहकर चले गए। वहीं डेनियल के साथ जो उनका दूसरा साथी था वो इस प्रैंक को आगे बढ़ाने लगा। उसने खुद की पहचान एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर बताई। जब पत्रकार ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल लिगमा बताया। उसने कहा कि उसे इस तरह किसी बाहरी का आना ठीक नहीं लग रहा। वह लोकतंत्र को लेकर चिंतिंत हैं।

इन दोनों लोगों की बातों के आधार पर सीएनबीसी की टेक चेक जर्नलिस्ट डिएड्रे बोसा ने दावा किया कि कैसे ट्विटर से इंजीनियर्स का सफाया हो रहा है। ये केवल दो थे। आगे उन्होंने कहा, “देख सकते हैं कि कैसे ये लोग सदमे में हैं। डेनियल ने हमें बताया कि उसने टेस्ला खरीद रखी है और उसे नहीं मालूम कि वो उसका भुगतान कैसे करेगा। साफ कहूँ तो मुझे नहीं लगता उसके दिमाग में टेस्ला थी उसके दिमाग में एलन मस्क होगा।”

अपनी सारी बात कहने के बाद पत्रकार ने यह भी कहा कि उनकी टीम इस बात की पुष्टि नहीं करती कि जिन लोगों से उन्होंने बात की वो ट्विटर कर्मचारी थे भी या नहीं।

सीएनबीसी की इस रिपोर्ट के बाद एलन मस्क ने भी उनसे मजे लिए। वहीं अन्य यूजर्स ने बताया कि कैसे सीएनबीसी ने कुछ अंजान लोगों को ट्विटर कर्मचारी बनाकर पेश कर दिया जबकि वो दोनों केवल हाथ में बॉक्स लेकर जा रहे थे। एलन मस्क ने इसका मजाक उड़ाते हुए कहा- सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीम आर्मी वाले चन्द्रशेखर को बृजभूषण शरण सिंह ने याद दिलाया ‘घसीटकर ले जाऊँगा’ वाला बयान, पूछा- दलित बेटी पर चुप्पी क्यों: रोहिणी घावरी...

भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने चन्द्रशेखर रावण पर केस दर्ज किए जाने की माँग की है। उन्होंने रावण पर लगे आरोपों को लेकर जवाब माँगा है।

क्या ग्रे लिस्ट में पाकिस्तान को शामिल करेगा FATF? पहलगाम में इस्लामी आतंकियों के हमले पर 55 दिन बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना फंडिंग...

FATF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। FATF ने कहा है कि पहलगाम जैसा हमला बिना किसी फंडिंग के नहीं हो सकता।
- विज्ञापन -