भारत के लोकसभा चुनावों में एनडीए की घटती सीटों को देखते हुए पाकिस्तान के लोग इसमें ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है। अभी तक सामने आ रहे नतीजों की तस्वीर भाजपा की स्थिति को देखते हुए पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने खुशी जाहिर की है।
पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि उनको पूरा विश्वास था कि भारत की जनता नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा को खारिज कर देगी और भाजपा को हराएगी। फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“भारतीय मतदाताओं पर हमेशा से विश्वास रहा है कि वे अतिवादियों और नफरत फैलाने वालों को खारिज कर देंगे। नतीजों से साफ नजर आ रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कितनी मुश्किल से लोकसभा पहुँच रहे हैं। दूसरी तरफ कॉन्ग्रेस के राहुल गाँधी अपनी दोनों सीट जीत रहे हैं।”
Always had faith in indian voter that they will reject extremists and hate mongers and it’s very apparent even Modi and Rajnath are barely making it to LokSabha… Rahul Gandhi is winning both seats…
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) June 4, 2024
बता दें कि इससे पहले भी फवाद चौधरी ने भारत के लोकसभा चुनावों को लेकर कमेंट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने राहुल गाँधी को फायर का चिह्न देकर अच्छा नेता बताया था। बाद में इस ट्वीट पर भारत में खूब बवाल हुआ था। फवाद ने मई माह की शुरुआत में कमेंट करते हुए कहा था कि वो भारत की राजनीति को हमेशा से फॉलो करते हैं और यही चाहते हैं कि मोदी को छोड़कर कोई भी सत्ता में आए।
We did the Pulwama attack & we are proud of it : Pak Minister Fawad Chaudhary in Pak parliament (Oct 2020)
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 11, 2024
Same minister is praising Rahul Gandhi pic.twitter.com/svdQTlDBlb pic.twitter.com/YPr34slFpF
उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार की नीतियों से मुल्कों के बीच शांति प्रभावित हुई है। उनका मानना ये था कि जो कोई भी नरेंद्र मोदी की मुखालफत करता है उसके सत्ता में आने से कोई आपत्ति नहीं है।