पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया एक बार फिर अपने हिंदू धर्म के कारण चर्चा में हैं। पिछले दिनों हिंदू होने की वजह से पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में उनके साथ भेदभाव होने की बात सामने आई थी। अब सोशल मीडिया के जरिए एक मुस्लिम महिला ने उनसे इस्लाम कबूल करने की अपील की है। जब कनेरिया ने इससे इनकार कर दिया तो महिला ने कहा कि पेशाब पीने वालों को कौन समझाएँ।
खुद को कनेरिया की गेंदबाजी का प्रशंसक बताने वाली यह महिला है आमना गुल। उसने ट्वीट कर ने कनेरिया से कहा, “आप प्लीज इस्लाम कबूल कर लीजिए। इस्लाम सोना है। इस्लाम के बगैर कुछ भी नहीं है। आप की जिंदगी मौत की तरह है। आप इस्लाम कबूल कर लीजिए।”
Many people like you tried to change my religion, but did not succeed. https://t.co/p260TxmFUL
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 30, 2020
कनेरिया ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आप जैसे कई लोगों ने मेरा धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन किसी को कामयाबी नहीं मिली।” लेकिन इस जवाब के बाद महिला भड़क गई और हिंदुओं पर निशाना साधते हुए लिखा, “मैं पेशाब पीने वालों को नहीं समझा सकती। तुम लोग जीते। मैं हारी।”
I can’t explain the urine drinkers.
— Amna Gull (@FarhanM82583651) January 30, 2020
You guys win and I lose. #Understand
दानिश और महिला फैन के बीच हुई इस बातचीत के बाद कई पाकिस्तानियों ने दानिश के ट्वीट पर कमेंट किया और कहा कि इस्लाम कबूल करना या नहीं करना आपका फैसला है। लेकिन वो (महिला फैन) सिर्फ़ आपको धर्म बदलने का न्योता दे रही हैं। बाकी और कुछ नहीं। लेकिन आपसे इस तरह के रिप्लाई की हमें उम्मीद नहीं थी।
I am proud to be a Hindu. #AskDanish https://t.co/rBUxo2PdRK
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 30, 2020
It’s your decision what you want . She Just inviting you and nothing else . But I’m not expecting this reply from you danish bhai ?
— Zaki kayani?? (@snp302) January 30, 2020
गौरतलब है कि #ASKDANISH सेशन में एक अन्य यूजर ने भी दानिश से सवाल किया कि पाकिस्तान में उनपर धर्म परिवर्तन का दबाव है तो क्या वे पाकिस्तान में सेफ महसूस नहीं करते? जिस पर कनेरिया ने लिखा- “मैं सेफ हूँ। मैंने पहले भी कहा कि कुछ लोगों ने कोशिश की थी। शब्दों के साथ न खेलें।”
I am feeling very safe. I said some people tried. Don’t play with words. https://t.co/Npngt5NUB3
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 30, 2020
बता दें दानिश ने इस सेशन में कई लोगों के सवालों के जवाब दिए। लेकिन अमाना गुल द्वारा की गई अपील ने दानिश को फिर से सुर्खियों में ला दिया। एक यूजर के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा भी उन्हें सबसे ज्यादा धार्मिक भेदभाव से डर लगता है।
Religious discrimination! https://t.co/jdlnYjFjyE
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 30, 2020