अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव लगभग पूरे हो चुके हैं और जल्द ही तस्वीर भी साफ़ हो जाएगी। इसी बीच एक डोनाल्ड ट्रम्प के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक घटना में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) के अधिकारी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उसके चेहरे पर थूक दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है।
पुलिस अधिकारी को ‘फ़क यू फ़ासिस्ट कहकर’ गाली देने वाली और उस पर थूकने वाली इस युवती का नाम देविना सिंह है। 24 वर्षीय देविना सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
A woman is arrested in New York City after she spat on a police officer’s face and screamed “f*ck you, fascist”
— Daily Caller (@DailyCaller) November 5, 2020
pic.twitter.com/9wwxZuFgxz
एलिज़ाबेथ मर्लिन रोज़नर (Elizabeth Rosner) नाम की ट्विटर यूज़र द्वारा साझा किए गए वीडियो में पूरी घटना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित वेस्ट विलेज क्षेत्र की है जहाँ भारी संख्या में लोग मौजूद थे। अमेरिका में हो रहे चुनाव के दौरान अपने अपने राजनीतिक दलों के समर्थन में उतरे तमाम लोगों में से एक महिला ने वहाँ मौजूद एक एनवाईपीडी अधिकारी से बेहद अभ्रद्रता पूर्वक तरीके से कहा, “f*ck you, fascist”।
पुलिस अधिकारी को अपशब्द कहने वाली महिला इतने पर ही नहीं रुकी। इसके बाद उसने चिल्लाते हुए एनवाईपीडी अधिकारी के चेहरे पर थूक दिया। इस पर अधिकारी महिला को पकड़ लेता है और उसे जमीन पर गिराकर उसे हथकड़ी लगाकर एक पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार करता है। इस दौरान वहाँ मौजूद लोगों और सुरक्षाबलों के बीच हाथापाई भी हुई और यह भी वीडियो में बेहद स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
इस घटना को ट्वीट करते हुए न्यूयॉर्क पुलिस डिपाटर्मेंट ने लिखा है कि इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Actions like this will not be tolerated. Agitators who commit these acts will be arrested. https://t.co/oxew6gYNCI
— NYPD NEWS (@NYPDnews) November 5, 2020
फ़िलहाल इस वीडियो को लेकर लाखों लोग दे चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सिर्फ ट्विटर पर ही इस वीडियो को ख़बर लिखे जाने तक लगभग 22 लाख से अधिक लोग देख चुके थे।
अमेरिका में चुनाव परिणाम आने के ठीक पहले और चुनावी गतिविधियों के बीच इस तरह की तमाम घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। वहाँ के अलग अलग क्षेत्रों में आम लोग सड़कों पर अपने अपने राजनीतिक दलों के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं।