जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट की चहल-पहल शुक्रवार को अचानक चीख-पुकार में बदल गई। तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने भीड़ पर चढ़ाई कर दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर की पहचान सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब के रूप में हुई, जिसने किराए की बीएमडब्ल्यू का इस्तेमाल कर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जाँच में पाया गया कि वह करीब 20 साल से जर्मनी में स्थायी निवासी के रूप में रह रहा था। हमलावर के कार में डेटोनेटर भी मिला है, हालाँकि किसी तरह का अन्य विस्फोटक नहीं मिला। जर्मन पुलिस ने हमलावर को पकड़ने का वीडियो भी जारी किया है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार सीधे भीड़भाड़ वाले बाजार में घुस गई और टाउन हॉल की ओर बढ़ी। चंद सेकंड में बाजार में खून और चीखों का मंजर छा गया। सोशल मीडिया पर घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें एलन मस्क ने भी साझा किया।
Deliberate mass murder https://t.co/GXmoI3Mu1L
— Elon Musk (@elonmusk) December 20, 2024
11 मौतों की अफवाह, 2 की पुष्टि
शुरुआती रिपोर्ट्स में 11 लोगों की मौत की बात कही गई थी, लेकिन अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि मृतकों की संख्या सिर्फ दो है। हालाँकि, घायलों में से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा बलों और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मौके पर पहुँचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस ने घटनास्थल पर तैनाती बढ़ा दी और बाजार को खाली कराया।
2016 की याद दिलाता हमला
यह घटना 2016 में बर्लिन के क्रिसमस मार्केट पर हुए आतंकवादी हमले की भयावह यादें ताजा कर देती है, जब एक ट्रक ने भीड़ पर चढ़ाई कर 12 लोगों की जान ले ली थी। हालाँकि, मैगडेबर्ग की घटना में पुलिस ने इसे सिर्फ एक आतंकी का हमला बताया है और आगे किसी खतरे से इनकार किया है।
NOW – Attack on the Christmas market in Magdeburg, Germany. Several people are dead and injured, the MDR is reporting. pic.twitter.com/JLZ7E1ctSh
— Disclose.tv (@disclosetv) December 20, 2024
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम मैगडेबर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं।”
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं। बयान में कहा गया कि “सउदी हिंसा की हर घटना की निंदा करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।”