पाकिस्तान में सियासी उथल-पुथल के बीच वहाँ के वजीरे-ए-आजम इमरान खान (Imran Khan ) की पूर्व बीवी रेहम खान (Reham Khan) सोशल मीडिया के जरिए उन पर लगातार तंज कस रही हैं। रेहम खान ने अपने नए ट्वीट में इमरान खान को मिनी ट्रम्प करार दिया और ट्विटर से उनके अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने की अपील की है। रेहम का यह ट्वीट उस वक्त आया है, जब पाकिस्तानी संसद के डिप्टी स्पीकर ने रविवार (3 अप्रैल, 2022) को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन है।
Mini Trump indeed. Grace is not a word that exists in Kuptaan dictionary!
— Reham Khan (@RehamKhan1) April 3, 2022
‘डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिंसा का सहारा लिया’
बताया जा रहा है कि इमरान खान ने खुद को चारों ओर से घिरता देख देश के युवाओं से उनको हटाने के लिए हो रही कथित ‘विदेशी साजिश’ के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की थी। इस बात पर रेहम ने उन्हें ‘मिनी ट्रंप’ बता दिया, क्योंकि आरोप है कि अमेरिका में जनवरी 2021 में राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिंसा का सहारा लेकर सत्ता बचाने की कोशिश की थी, जिसके चलते उनके समर्थकों ने अमेरिकी पार्लियामेंट पर धावा बोल दिया था।
Very good idea! This mini Trump must be restrained from inciting violence & damaging our security & stablity! @TwitterSafety @Twitter @TwitterSupport @jack https://t.co/5YYaeWGtZs
— Reham Khan (@RehamKhan1) April 2, 2022
‘इमरान खान कॉमेडी शो के लायक’
इससे पहले 1 अप्रैल, 2022 (शुक्रवार) को किए गए एक अन्य ट्वीट में रेहम ने इमरान खान को अब ‘इतिहास’ बता कर नए पाकिस्तान को बनाने की बात कही थी। उन्होंने एबीपी चैनल से बात करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान इमरान ने एक भी काम अच्छा नहीं किया है। रेहम खान ने कपिल शर्मा शो का नाम लेते हुए इमरान खान को उनके कॉमेडी शो के लायक बताया था।
अपने बयान में रेहम ने इमरान का मज़ाक उड़ाते हुए आगे कहा था, “जिस इमरान को मैं जानती हूँ उनके खिलाफ संसद में वोटिंग होना उनके घमंड को बर्दाश्त नहीं है। भारत अगर उन्हें कपिल शर्मा के शो में पाजी (सिद्धू) की सीट दे दे तो शायद उनके रोजगार का काम हो सकता है। मैं समझती हूँ कि इमरान और उनको समर्थन देने वाली नौकरशाही की टीम पर अब नियंत्रण जरूरी है। अब हमें इनसे जवाब लेने का मौक़ा मिलना चाहिए। अब इन्हें जवाबदेह होना पड़ेगा।”
बता दें कि 342 सदस्यों वाली संसद में इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए 172 वोटों की जरूरत थी। हालाँकि, विपक्ष को 177 वोट हासिल थे। फिर भी अनुच्छेद 5 का उल्लंघन बताते हुए उसे खारिज कर दिया। संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यह प्रस्ताव 8 मार्च को पेश किया गया था, इसे कानून और संविधान के मुताबिक होना चाहिए। किसी भी विदेशी शक्ति को साजिश के जरिए चुनी हुई सरकार को गिराने की इजाजत नहीं दी जाएगी। पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होते ही इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की माँग की। उन्होंने इसके लिए पत्र लिखा और लोकतंत्र की दुहाई दी। अब पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया है।