Sunday, July 20, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइमरान खान के कहने पर राष्ट्रपति ने भंग की Pak की संसद, 'विदेशी साजिश'...

इमरान खान के कहने पर राष्ट्रपति ने भंग की Pak की संसद, ‘विदेशी साजिश’ बता अविश्वास प्रस्ताव भी ख़ारिज: चुनाव जल्द, नजरें फ़ौज पर

पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होते ही इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की माँग की। उन्होंने इसके लिए पत्र लिखा और लोकतंत्र की दुहाई दी।

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सियासी घमासान लगातार जारी है। विपक्ष ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन पाकिस्तान की संसद के डिप्टी स्पीकर ने रविवार (3 अप्रैल, 2022) को अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि ये पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 5 का उल्लंघन है।

संसद के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद 5 के खिलाफ माना। अपने फैसला सुनाते हुए सूरी ने कहा कि यह प्रस्ताव 8 मार्च को पेश किया गया था, इसे कानून और संविधान के मुताबिक होना चाहिए। उन्होंने कहा, “किसी भी विदेशी शक्ति को साजिश के जरिए चुनी हुई सरकार को गिराने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”

डिप्टी स्पीकर ने ये भी कहा, “7 मार्च को हमारे आधिकारिक राजदूत को एक बैठक में आमंत्रित किया गया था, जिसमें दूसरे देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। बैठक में बताया गया था कि पीएम इमरान के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया जा रहा है।”

गौरतलब है कि आज ही रविवार को संसद शुरू होते ही इमरान खान से पहले विपक्ष ने पाकिस्तान की संसद के स्पीकर असद कैसर के खिलाफ भी अविश्वास प्रस्ताव को पेश किया था। जिसके बाद डिप्टी स्पीकर सूरी ने संसद की अध्यक्षता की। बहरहाल अब विपक्ष सरकार औऱ स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है।

दरअसल, 342 सदस्यों वाली संसद में इमरान खान को सत्ता से बाहर करने के लिए 172 वोटों की जरूरत थी। हालाँकि, विपक्ष को 177 वोट हासिल थे। फिर भी अनुच्छेद 5 का उल्लंघन बताते हुए उसे खारिज कर दिया।

पाकिस्तान की संसद भंग

पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होते ही इमरान खान ने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की माँग की। उन्होंने इसके लिए पत्र लिखा और लोकतंत्र की दुहाई दी। बहरहाल अब पाकिस्तान की संसद को भंग कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान विपक्ष पर ये आरोप लगाते रहे हैं कि अमेरिका के इशारे पर उनके खिलाफ साजिश रची जाती रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

असम सरकार कर रही घुसपैठियों पर कार्रवाई, ममता दीदी ने लगा दिया ‘बंग भाषियों पर अत्याचार’ का आरोप: हिमंता सरमा ने दिखाया आईना –...

पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी बांग्ला भाषियों के बीच मसीहा बनने की कोशिश कर रही हैं ताकि हिंदू वोट पा सकें।

बांग्लादेशी फौज ने गोपालगंज में हिंदुओं का नहीं, धर्मनिरपेक्ष पहचान का किया नरसंहार: मोहम्मद यूनुस की सरकार ने फैलाया जिहादी एजेंडा, खत्म कर रहे...

गोपालगंज की घटना बांग्लादेश की आत्मा पर हमला है। यह अल्पसंख्यकों और सांस्कृतिक विरासत को मिटाने की साजिश का हिस्सा है।
- विज्ञापन -