कनाडा में रह रहीं भारतीय मूल की फ़िल्मकार लीना मणिमेकलाई द्वारा अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म के पोस्टर में माँ काली का अपमान किए जाने का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ रहा है। हिन्दुओं के विरोध के बाद अब कनाडा में स्थित भारतीय दूतावास ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया है। डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में माँ काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है और उनके हाथ में LGBTQ का झंडा थमा दिया गया है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या किसी दूसरे मजहब को लेकर वो ऐसी हिम्मत कर सकती हैं?
ओटावा में स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार (4 जुलाई, 2022) की शाम जारी किए गए बयान में कहा, “हमें हिन्दू समुदाय के नेताओं की तरफ से एक फिल्म के पोस्टर में हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से प्रदर्शित किए जाने की शिकायतें मिली हैं। इस फिल्म को टोरंटो स्थित ‘आगा खान म्यूजियम’ में ‘अंडर द टेंट’ परियोजना के तहत दिखाया जा रहा है। टोरंटो में हमारे काउंसलेट जनरल ने इस कार्यक्रम के आयोजकों के समक्ष इन चिंताओं को रखा है।”
भारतीय दूतावास ने ये भी जानकारी दी कि कई हिन्दू संगठनों ने कनाडा के प्रशासन से भी संपर्क कर के इस फिल्म को दिखाए जाने के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है। साथ ही भारतीय दूतावास ने भी कनाडा की सरकार एवं प्रशासन से अनुरोध किया कि इस तरह के भड़काऊ कंटेंट्स को कार्यक्रम से तुरंत हटाए जाएँ। दूतावास ने एक प्रेस रिलीज जारी कर के अपनी बात रखी। फ़िलहाल कनाडा सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Please see a Press Released issued by @HCI_Ottawa @MEAIndia @IndianDiplomacy @PIB_India @DDNewslive @IndiainToronto @cgivancouver pic.twitter.com/DGjQynxYJS
— India in Canada (@HCI_Ottawa) July 4, 2022
विरोध के बाद फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलाई ने कहा, “मेरे पास खाने के लिए कुछ नहीं है। मैं एक ऐसी आवाज के साथ रहना चाहती हूँ जो बिना किसी डर के बोले जब तक वह है। अगर इसकी कीमत मेरी जान है तो मैं दे दूँगी। ये फिल्म एक ऐसी शाम पर है जब काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमती हैं। अगर आप इस तस्वीर को देखें तो #arrestleenamanimekalai की जगह #Loveyouleenamanimekalai लिखें।”