प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21-24 जून तक अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी अमेरिका में पहली राजकीय यात्रा होगी। PM मोदी के स्वागत के लिए न केवल व्हाइट हाउस तैयारियाँ कर रहा है। बल्कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिकी यात्रा को लेकर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा यूएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अडापा प्रसाद ने ANI से हुई बातचीत में कहा है, “यह पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा है। इसको लेकर अमेरिका में रह रहा भारतीय समुदाय काफी उत्साहित है। आजादी के बाद से दोनों देशों के संबंध अच्छे रहे हैं। यहाँ रह रहे भारतीयों को लगता है कि वे भी इस कहानी का हिस्सा हैं। लोगों को इस बात का गर्व है कि प्रधानमंत्री ऐसे मौके पर अमेरिका आ रहे हैं जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।”
PM Modi is arriving here on the evening of June 20, but on June 18, the Indian American community is organizing 'Welcome Modi Unity Day' in 20 cities. There will be a unity march representing India from North to South and East to West in Washington DC. It is a curtain raiser… pic.twitter.com/EloCwW7TB1
— ANI (@ANI) June 11, 2023
अडापा प्रसाद ने आगे कहा है, “पीएम मोदी यहाँ 20 जून को आ रहे हैं। लेकिन 18 जून को भारतीय अमेरिकी समुदाय 20 शहरों में ‘वेलकम मोदी यूनिटी डे’ का आयोजन कर रहा है। वाशिंगटन डीसी में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला यूनिटी मार्च होगा। यह कार्यक्रम आगामी कार्यक्रमों के लिए टोन सेट करेगा।”
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य ने कहा है, “पहले भारत को एक अविकसित देश के रूप में जाना जाता था। लेकिन बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को बदल दिया है। भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर आर्थिक विकास तक सब कुछ बदल गया है। इसके लिए पीएम का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
#WATCH | "India was known as an underdeveloped country, but all that has changed in the last 10 years, thanks a lot to PM Modi who has transformed India," says a member of the Indian-American community in Washington, DC pic.twitter.com/fCO9G6F65w
— ANI (@ANI) June 11, 2023
वाशिंगटन में रहने वाले कश्मीरी हिंदू प्रवासियों के सदस्य मोहन ने कहा है, “प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सभी प्रवासी भारतीय एकजुट हो रहे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटाने के लिए मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूँ। कश्मीरी हिंदुओं की सभी समस्याओं को हल करने और सुरक्षित तरीके से उनके पुनर्वास के लिए सभी कश्मीरी प्रधानमंत्री के साथ हैं।”
"PM Modi will address a joint meeting of the US Congress. This shows how geopolitics has come around and how PM Modi has made an influence in the entire geopolitical world," says a member of the Indian-American community in Washington, DC pic.twitter.com/EZL4hPAw7s
— ANI (@ANI) June 11, 2023
भारतीय अमेरिकी समुदाय की एक अन्य सदस्य ने कहा है, “PM मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पता चलता है कि जिओपॉलिटिक्स किस हद तक काम कर रही है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने जिओपॉलिटिक्स को किस हद तक प्रभावित किया है।”
क्या होती है राजकीय यात्रा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 9 सालों के कार्यकाल में 7 बार अमेरिका जा चुके हैं। यह उनकी 8वीं यात्रा होगी। दोनों देशों के संबंधों को लेकर यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन इस यात्रा की खासबात यह है कि यह यात्रा PM मोदी की पहली राजकीय यात्रा है। ऐसे में दुनियाभर की नजर पीएम मोदी की इस यात्रा पर होगी। राजकीय यात्रा का मतलब यह है कि प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन के आधिकारिक निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर जाएँगे।
अमेरिका की राजकीय यात्रा कई मायनों में बहुत खास होती है। प्रसिद्ध अमेरिकी इतिहासकार और डेविड एम रुबेनस्टीन नेशनल सेंटर फॉर व्हाइट हाउस हिस्ट्री के उपाध्यक्ष और अंतरिम निदेशक मैथ्यू कॉस्टेलो ने कहा है कि किसी भी राजकीय यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस (अमेरिका का राष्ट्रपति भवन) 6 महीने पहले ही तैयारियाँ शुरू कर देता है।
बता दें कि अमेरिका में किसी भी राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 सालों का होता है। इसमें वह सिर्फ एक बार ही किसी भी नेता को राजकीय यात्रा के लिए निमंत्रण दे सकता है। जो बायडेन ने यह सम्मान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। इस दौरे पर बायडेन और मोदी के बीच उपहारों का आदान-प्रदान होगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जा सकती है।