रूस की एक जेल में कैद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 4 कैदियों ने हमलावर रुख अपनाते हुए कुछ कैदियों को बंधक बना लिया, तो जेल के एक हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। आईएसआईएस के आतंकियों के इस हमले के दौरान जेल की सुरक्षा में लगे 4 वॉर्डन की जान चली गई, तो रूस के हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी फोर्स के स्नाइपर्स ने चारों आईएस आतंकियों को भी जहन्नुम पहुँचा दिया।
राज्य समाचार एजेंसी आरआईए ने नेशनल गार्ड के हवाले से कहा, “वोल्गोग्राद क्षेत्र में रूसी नेशनल गार्ड के विशेष बलों के निशानेबाजों ने चार सटीक शॉट्स के साथ चार कैदियों को मार गिराया, जिन्होंने जेल कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। बंधकों को रिहा कर दिया गया है।”
यह घटना दक्षिणी वोल्गोग्राद क्षेत्र के सुरोविकिनो शहर में स्थित IK-19 जेल में हुई। इसे “कठोर शासन” वाला जेल घोषित किया गया है, जिसमें 1,241 पुरुष कैदियों को रखने की क्षमता है। चारों आईएस आतंकियों की पहचान उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के नागरिकों के रूप में की गई। इनकी पहचान रामजीदीन तोशेव (28), रुस्तमचोन नवरुजी (23), नाजिरचोन तोशोव (28) और तेमुर खुसिनोव (29) के रूप में हुई।
हाल के महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है, इससे पहले जून में रोस्तोव क्षेत्र की एक जेल में भी इसी तरह की बंधक बनाने की घटना हुई थी, जहाँ आईएसआईएस से जुड़े कैदियों ने ऐसी ही कार्रवाई की थी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था, तो 1 को गिरफ्तार कर लिया था।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें “स्थिति” के बारे में जानकारी दे दी गई है और वे इस पर चर्चा करने के लिए अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, “अपराधियों का सफाया कर दिया गया है, दुर्भाग्य से इस घटना में जेल की सुरक्षा से जुड़े 4 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है।” उन्होंने कहा कि इस हमले से आम नागरिकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।