Tuesday, July 8, 2025
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयरूस की जेल पर ISIS आतंकियों ने किया कब्जा, स्नाइपर्स ने मार गिराया :...

रूस की जेल पर ISIS आतंकियों ने किया कब्जा, स्नाइपर्स ने मार गिराया : 4 वॉर्डन समेत 8 की मौत

यह घटना दक्षिणी वोल्गोग्राद क्षेत्र के सुरोविकिनो शहर में स्थित IK-19 जेल में हुई। इसे "कठोर शासन" वाला जेल घोषित किया गया है, जिसमें 1,241 पुरुष कैदियों को रखने की क्षमता है।

रूस की एक जेल में कैद इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 4 कैदियों ने हमलावर रुख अपनाते हुए कुछ कैदियों को बंधक बना लिया, तो जेल के एक हिस्से पर नियंत्रण कर लिया। आईएसआईएस के आतंकियों के इस हमले के दौरान जेल की सुरक्षा में लगे 4 वॉर्डन की जान चली गई, तो रूस के हाई-प्रोफाइल सिक्योरिटी फोर्स के स्नाइपर्स ने चारों आईएस आतंकियों को भी जहन्नुम पहुँचा दिया।

राज्य समाचार एजेंसी आरआईए ने नेशनल गार्ड के हवाले से कहा, “वोल्गोग्राद क्षेत्र में रूसी नेशनल गार्ड के विशेष बलों के निशानेबाजों ने चार सटीक शॉट्स के साथ चार कैदियों को मार गिराया, जिन्होंने जेल कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। बंधकों को रिहा कर दिया गया है।”

यह घटना दक्षिणी वोल्गोग्राद क्षेत्र के सुरोविकिनो शहर में स्थित IK-19 जेल में हुई। इसे “कठोर शासन” वाला जेल घोषित किया गया है, जिसमें 1,241 पुरुष कैदियों को रखने की क्षमता है। चारों आईएस आतंकियों की पहचान उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के नागरिकों के रूप में की गई। इनकी पहचान रामजीदीन तोशेव (28), रुस्तमचोन नवरुजी (23), नाजिरचोन तोशोव (28) और तेमुर खुसिनोव (29) के रूप में हुई। 

हाल के महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है, इससे पहले जून में रोस्तोव क्षेत्र की एक जेल में भी इसी तरह की बंधक बनाने की घटना हुई थी, जहाँ आईएसआईएस से जुड़े कैदियों ने ऐसी ही कार्रवाई की थी। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था, तो 1 को गिरफ्तार कर लिया था।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें “स्थिति” के बारे में जानकारी दे दी गई है और वे इस पर चर्चा करने के लिए अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। क्षेत्र के गवर्नर आंद्रेई बोचारोव ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर एक बयान में कहा, “अपराधियों का सफाया कर दिया गया है, दुर्भाग्य से इस घटना में जेल की सुरक्षा से जुड़े 4 सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हुई है।” उन्होंने कहा कि इस हमले से आम नागरिकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस पुलवामा अटैक में बलिदान हुए 40 CRPF जवान, उसके लिए विस्फोटक Amazon से आया: FATF का खुलासा, बताया- गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने...

FATF ने ऑनलाइन टेरर फंडिंग को लेकर खुलासा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के लिए अमेजन से खरीदा गया विस्फोट और ऑनलाइन पेमेंट की गई

RJD के बिहार बंद का मतलब- गुंडई की छूट, क्या चुनाव से पहले राज्य को हिंसा की आग में झोंकना चाहते हैं राहुल गाँधी-तेजस्वी...

बिहार में विपक्षी दलों ने 9 जुला को बंद का ऐलान किया है। इस बंद का ऐलान चुनाव आयोग के मतदाता सूची के निरीक्षण के फैसले के खिलाफ किया गया है।
- विज्ञापन -