पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया में इस्लामिक आतंकियों का नरसंहार जारी है। शनिवार (13 जून 2020) को बोर्नो राज्य में दो अलग-अलग स्थानों पर हमले में 20 सैनिकों सहित 40 की मौत हो गई। बीते 10 साल में 60 हजार से ज्यादा लोग इस्लामी आतंकवाद की भेंट चढ़ चुके हैं।
इंटरनेशल कमिटी ऑन नाइजीरिया (Icon) के रिसर्च के हवाले से द इंटरनेशनल सोसायटी फॉर सिविल लिबर्टीज और रूल ऑफ लॉ ने बताया है कि 2010 के बाद से आतंकवाद की वजह से नाइजीरिया में साठ हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं। 43 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या तो अकेले बोको हराम ने की है।
Islamic militants killed at least 20 soldiers and more than 40 civilians and injured hundreds in twin attacks in northeast Nigeria’s Borno state on Saturday, residents and a civilian task force fighter said.https://t.co/WpVgm8qnsy
— The Hindu (@the_hindu) June 14, 2020
आतंकियों का ताजा हमला बोर्नो के मोनगुनो और नागनजई जिलों में हुआ है। द हिंदू के मुताबिक आतंकियों ने इलाके के सरकारी क्षेत्र को अपना निशाना बनाया। दो आपदा सहायता कार्यकर्ता और तीन स्थानीय नागरिकों ने रायटर को बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे आतंकवादी रॉकेट लॉन्चर सहित भारी हथियारों के साथ इलाके में आए।
उन्होंने 20 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन और उस एरिया के संयुक्त राष्ट्र के ह्यूमैनेटेरियन हब को आग के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकी इसके बाद भी इलाके में करीब तीन घंटे तक खुले में घूमते रहे। आतंकियों की गोलीबारी में सैकड़ों आम नागरिक घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने स्थानीय भाषा ‘होसा’ में लिखे पर्चे वितरित किए। इसमें वहाँ के निवासियों को मिलिट्री, पश्चिमी श्वेत ईसाई और अन्य नास्तिकों के साथ काम न करने की चेतावनी दी गई है।
एक अन्य आतंकियों ने नागनजई में अंजाम दिया। आतंकी मोटरसाइकिल और ट्रकों पर सवार होकर पहुँचे थे। हमले में 40 से अधिक लोग मारे गए। पिछले दिनों इसी इलाके के गुबियो में आतंकवादियों ने हमला कर 69 लोगों को मार डाला था।