अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने चीन से आने वाले कई सामानों पर ऊँचे स्तर के टैरिफ (टैक्स) लगा दिए हैं। बायडेन ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह व्यापार के नियमों का उल्लंघन कर रहा है और बताया है कि उनका यह कदम अमेरिकी बाजार को सुरक्षित करेगा। जो बायडेन पहले तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की चीन के सामान पर टैरिफ बढ़ाने की नीति को लेकर आलोचना किया करते थे। अब उन्होंने स्वयं यह कदम उठाया है।
जो बायडेन ने एक्स (पहले ट्विट्टर) पर लिखा, “मैंने अब चीन में बनी वस्तुओं पर कई प्रकार के टैरिफ लगा दिए हैं। स्टील और एल्यूमीनियम पर 25%, सेमीकंडक्टर पर 50%,इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% और सोलर पैनलों पर 50% का टैरिफ लगाया है। चीन इन उद्योगों में अपना दबदबा बनाने के लिए जुटा हुआ है। मैं यह चाहता हूँ कि कि अमेरिका इस मामले में विश्व का नेतृत्व करे।”
I just imposed a series of tariffs on goods made in China:
— President Biden (@POTUS) May 14, 2024
25% on steel and aluminum,
50% on semiconductors,
100% on EVs,
And 50% on solar panels.
China is determined to dominate these industries.
I'm determined to ensure America leads the world in them.
बायडेन ने इस मामले को लेकर कहा ”चीन में बने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% टैरिफ, और लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि हम चीन को अपने बाज़ार में माल की बाढ़ नहीं लाने देंगे। जिससे अमेरिकी वाहन बनाने वाली कम्पनियों के लिए प्रतिस्पर्धा करना मुश्किल हो जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “हम चीन की इलेक्ट्रिक वाहन बैटरियों पर 25% टैरिफ और उन बैटरियों को बनाने वाले महत्वपूर्ण खनिजों पर 25% टैरिफ भी लागू कर रहे हैं। हम चीनी सोलर पैनलों पर टैरिफ 25 से 50% तक बढ़ाने जा रहे हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति बायडेन ने इस मामले में चीन की सरकार पर भी आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि चीनी सरकार स्टील और एल्यूमीनियम, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर पैनल और स्वास्थ्य उपकरण कीकंपनियों में पैसा लगाती है। चीनी कंपनियों पर सारे सामानों का जरूरत से ज्यादा उत्पादन करने और फिर अपने प्रतिद्वंदियों को बाजार से बाहर करने के लिए इस सामान को बेहद कम कीमत पर बेंचने का आरोप है।
चीनी सामान पर ऊँचे टैरिफ लगाने के मामले में व्हाइट हाउस ने बताया, “चीन की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, पेटेंट की सुरक्षा और आविष्कार को लेकर अनुचित व्यापार नीतियों ने अमेरिका को नुकसान पहुँचाया है।” व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया कि चीन विश्व भर में जान बूझ कर कम दाम की चीजों का निर्यात कर रहा है।
बायडेन ने अपनाई ट्रम्प की नीति, पहले करते थे आलोचना
चीन से आने वाले सामान पर ऊँची दरों का टैरिफ लगाने को लेकर पहले स्वयं बायडेन ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आलोचना करते थे। तब उनका कहना था कि इससे अमेरिका के लोगों को नुकसान होगा क्योंकि उन्हें चीन से आने वाला’ समान महँगा खरीदना पड़ेगा।
Trump doesn’t get the basics. He thinks his tariffs are being paid by China. Any freshman econ student could tell you that the American people are paying his tariffs.
— Joe Biden (@JoeBiden) June 11, 2019
The cashiers at Target see what’s going on – they know more about economics than Trump. #TeamJoe
उन्होंने 2019 में ट्रम्प की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा था, “ट्रम्प को कुछ नहीं मालूम। उनको लगता है कि उनके लगाए टैरिफ़ चीन पर भारी पड़ रहे हैं। कोई भी अर्थशास्त्र का पहले साल का छात्र आपको बता सकता है कि अमेरिकी लोग इन टैरिफ को झेल रहे हैं। सामान्य कैशियर तक देखते हैं कि क्या हो रहा है, वह तक ट्रम्प की तुलना में अर्थशास्त्र के बारे में अधिक जानते हैं।” यहाँ तक कि 2020 में अपने चुनाव अभियान के दौरान बायडेन वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर यह टैरिफ हटा देंगे।