इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अफ़्रीकी देशों की मदद करने के लिए भारत की तारीफ़ की है। दरअसल, भारत सरकार ने साफ़ कर दिया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के 32 म्यूटेशन वाले खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के मद्देनजर वो अफ़्रीकी देशों के साथ खड़ा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ये वैरिएंट तेज़ी से फ़ैल रहा है और तबाही मचा रहा है। इसीलिए, भारत ने उन देशों को ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन की सप्लाई का वादा किया है।
इससे पहले भी कई अफ़्रीकी देशों को भारत ने वैक्सीन देकर उनकी मदद की है। केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘COVAX’ के जरिए या द्विपक्षीय स्तर पर टीकों की सप्लाई की जाएगी। मलावी, इथियोपिया, ज़ाम्बिया, मोजाबमिक, गुइना और लेसोथो जैसे जैसे देशों द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की सप्लाई के लिए जो भी ऑर्डर प्लेस किए गए थे, उसे भारत सरकार ने पहले ही क्लियर कर दिया है। ‘COVAX’ से आने वाले ऑर्डर्स के लिए इन देशों को सरकार प्राथमिकता दे रही है।
इन सबके अलावा मेडिकल ज़रूरत के अन्य सामान, जैसे कि जीवन बचाने वाले ड्रग्स, टेस्ट किट्स। ग्लव्स, PPE किट्स, वेंटिलेटर्स जैसे मेडिकल उपकरण और अन्य चीजें भी इन देशों को दी जाएँगी। भारत सरकार ने आश्वासन दिया है कि यहाँ की संस्थाएँ अफ़्रीकी संस्थाओं के साथ मिलजुल कर काम करेगी और रिसर्च के कार्य में भी अफ़्रीकी देशों की मदद की जाएगी। जीनोमिक सर्विलांस और वायरस के कैरेक्टर को पहचानने के लिए लगातार रिसर्च चल रहा है।
That caring spirit once again shown by India!
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) November 29, 2021
The most fabulous country with so many warm hearted people!
Thank you!
cc @narendramodi 🙏🏽 https://t.co/r05631jNBD
केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “भारत ने एक बार फिर से सेवा भाव दिखाया है। ये एक विलक्षण राष्ट्र है, जहाँ नरम दिल वाले बहुत सारे लोग हैं। धन्यवाद।” साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया। इस पर एक व्यक्ति ने उन्हें टेनिस की खिलाड़ी रहीं मार्टिना नवरातिलोवा को टैग कर के ये बात बताने को कहा। इस पर मार्टिना ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बावजूद भारत महान है और वो हमेशा से महान रहा है।
India is great despite Modi… always has been and always will be.
— Martina Navratilova (@Martina) November 30, 2021
bye now:)
बता दें कि मार्टिना नवरातिलोवा भारत और भाजपा के प्रति अपनी घृणा के लिए जानी जाती है। उन्होंने भारत में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वाले लोगों का समर्थन किया था। फरवरी 2016 में उन्होंने भारत के ‘अति राष्ट्रवाद’ को हिंसक करार दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर रहते हुए 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उन्हें लोकतांत्रिक नेता बताया था, तब भी इसे मार्टिना नवरातिलोवा ने मजाक करार दिया था।